- Advertisement -

#सुल्तानपुर-नानक देव जी का 551 #प्रकाशपर्व पर #उत्तरप्रदेशव्यापारीकल्याणसमिति के सदस्य मालवीय #व्यापारियों के साथ अरदास में हुए शामिल।

0 191

सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का 551 प्रकाश पर्व आप सुल्तानपुर जिले में विभिन्न मार्गों से होते हुए शाहगंज चौराहे पर पहुंचा जहां पर उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण समिति के सदस्य हिमांशु मालवीय ने व्यापारियों के साथ अरदास में शामिल हुए व्यापारियों में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू जायसवाल जी वीरेंद्र कसौधन प्रभात मालवीय श्याम कसौधन सतनारायण मोदनवाल दीपू कसौधन अज्जू शर्मा मुकेश जयसवाल सरवन अग्रहरि आदि व्यापारियों ने गुरु नानक जी के जुलूस में अपनी अरदास लगाई|

सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का 551 प्रकाश पर्व

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर : जिले में विभिन्न मार्गों से होते हुए शाहगंज चौराहे पर पहुंचा। जहां पर उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण समिति के सदस्य हिमांशु मालवीय ने व्यापारियों के साथ अरदास में शामिल हुए व्यापारियों में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू जायसवाल, वीरेंद्र कसौधन, प्रभात मालवीय, श्याम कसौधन, सतनारायण मोदनवाल, दीपू कसौधन, अज्जू शर्मा, मुकेश जयसवाल, सरवन अग्रहरि आदि व्यापारियों ने गुरु नानक जी के जुलूस में अपनी अरदास लगाई|

#Sultanpur-#चौबीसघंटे में नही मात्र #चारघंटे में ही अब मिल जाएगी #कोरोनोकीरिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.