- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#मधुमेहदिवस पर #पर्यावरणपार्क में #निशुल्क #परामर्शशिविर का हुआ #आयोजन।

0 311

मधुमेह दिवस पर पर्यावरण पार्क में निशुल्क परामर्श शिविर
आशीर्वाद हॉस्पिटल एवं लायंस क्लब मिटाउन के संयोजन में लगेगा परामर्श शिविर
सुल्तानपुर विश्व मधुमेह दिवस पर आशीर्वाद हॉस्पिटल एवं लायंस क्लब मिटाउन के संयोजन में निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन 14 नवंबर दिन रविवार को सुबह 6:00 से 8:00 तक किया जा रहा है जनपद के सुप्रसिद्ध फिजीशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव परामर्श शिविर में आए हुए लोगों को मधुमेह के बारे में जानकारी देकर परीक्षण करेंगे लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र कपूर ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व मधुमेह दिवस पर हमारी संस्था पर्यावरण पार्क में जनपद वासियों के लिए निशुल्क मधुमेह परामर्श शिविर का आयोजन कर रही है जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#संकुलस्तरीय #खेलकूदप्रतियोगिता में #बच्चों ने #दिखायादम।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.