- Advertisement -

#सुल्तानपुर- #व्यापारबन्धु की बैठक #सीआरओ की #अध्यक्षता में हुई #आयोजित।

0 238

व्यापार बन्धु की बैठक सीआरओ की अध्यक्षता में हुई आयोजित।

     सुलतानपुर 27 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश के क्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा शहर में शाहगंज पुलिस चौकी गेट के ठीक सामने नमक मण्डी क्षेत्र में कतिपय थोक विक्रेता अपनी दुकान के सामने सड़क पर सुबह से लेकर रात तक ट्रक खड़ी करवाकर माल लोडिंग/अनलोडिंग करवाते हैं, जिससे क्षेत्र के आवासीय नागरिकों के आवागमन में अत्यन्त  बाधा उत्पन्न होती है, समस्या के निराकरण हेतु पुलिस उपाधीक्षक सदर सुलतानपुर को उक्त क्षेत्र में चार पहिया वाहन के आवागमन की नो इन्ट्री का समय निर्धारित करते हुए लागू करने हेतु निर्देशित किया गया। गोमती नदी पुल से फैजाबाद रोड पर लगे अतिक्रमण को हटाने के लिये पुलिस उपाधीक्षक को पुनः अतिक्रमण करने वाले लोगों पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया। 
    मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा पयागीपुर चौराहे पर सड़क किनारे बन गये गड्ढों को दुरूस्त कराने के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग को एन0एच0ए0आई0 से वार्ता कर सड़क दुरूस्त कराने हेतु निर्देश दिये गये। जिला पंचायत द्वारा विभव कर की वसूली के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा अपर मुख्य अधिकारी से व्यापारियों की सूची बनाकर व्यापार मण्डल पदाधिकारियों एवं स्वयं क्षेत्र का सर्वेक्षण कर उन्हीें व्यापारियों पर करारोपण किया जाये, जो विभव कर के दायरे में आते हैं एवं टैक्स आरोपित करने से पूर्व उन्हें नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने का मौका प्रदान किया जाये। इसके अतिरिक्त अपर मुख्य अधिकारी को क्षेत्र में कार्यरत वसूलीकर्ताओं को समयावधि पूर्ण होने पर क्षेत्र परिवर्तित किया जाये। बैठक में व्यापारिक संगठन द्वारा यह बताया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बनी दुकानों में जब तक व्यापारी को मूलभूत सुविधा न कर दी जाय तब तक दुकानों का किराया न लिया जाय एवं जिन व्यापारियों का पैसा जमा होने के उपरान्त भी उन्हें दुकान आवंटित नहीं की गयी है, उनका पैसा ब्याज सहित वापस किये जाने की मांग रखी गयी, जिस पर अध्यक्ष द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट सुलतानपुर को व्यापार बन्धु सचिव के साथ संयुक्त सर्वेक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। 

बैठक में सहायक आयुक्त राज्य कर, उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार, असिस्टेन्ट कमिश्नर(प्रशासन) वाणिज्य कर अखिलेश कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, पुलिस उपाधीक्षक सदर, नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि सहित जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

#सुलतानपुर-(#आरोप) #सरकारीबिल्डिंग गिरी भी नही और #सचिवपायलट ने #रंजिशन लिखा दिया #मुकदमा, #ग्रामीणों ने #डीएम से #लगाईगुहार।

- Advertisement -

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुलतानपुर-(#आरोप) #सरकारीबिल्डिंग गिरी भी नही और #सचिवपायलट ने #रंजिशन लिखा दिया #मुकदमा, #ग्रामीणों ने #डीएम से #लगाईगुहार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.