- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#शटलएक्सप्रेसट्रेन को #सांसदमेनकागांधी ने दिखाई #हरीझंडी, #वरुणाट्रेन हुई बंद।

0 269

सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने करोना काल के बाद चल रही शटल एक्सप्रेस ट्रेन को सुल्तानपुर में दिखाई हरी झंडी वरुणा ट्रेन के बंद होने के बाद सुल्तानपुर के यात्रियों को लखनऊ के लिए लेना पड़ता था बस का सहारा जनता की मांग पर मेनका गांधी ने कई बार लिखा था वरुणा ट्रेन को चलाने के लिए रेल मंत्रालय को पत्र आज से शुरू हुई शटल एक्सप्रेस ट्रेन सुल्तानपुर के बाद जगदीशपुर में रुकेगी 10:10 पर पहुंचा देगी लखनऊ।

ब्रेकिंग न्यूज

- Advertisement -

सांसद मेनका संजय गांधी ने हरी झंडी दिखाकर शटल एक्सप्रेस को लखनऊ के लिए किया रवाना.!

- Advertisement -

➡️सुलतानपुर।⬅️ लंबे समय की प्रतीक्षा के बाद बुधवार को वाराणसी से लखनऊ के बीच चलने वाली सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस का पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने हरी झंडी दिखाकर शटल एक्सप्रेस को जनपद रेलवे जंक्शन सुलतानपुर से लखनऊ के लिए रवाना किया। यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी से 6:00 बजे चलकर सुलतानपुर 7:56 बजे, निहालगढ़ स्टेशन 8:30 बजे तथा लखनऊ 10:10 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से प्रतिदिन या व्यवसाय कार्यों से लखनऊ आने जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

#Sultanpur-#आखिरक्यों #वर्तमानग्रामप्रधानप्रतिनिधि पर #कुल्हाड़ी से #महिलाशिक्षामित्र व उनके #पति द्वारा किया गया #हमला,देखे पूरी #खबर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.