- Advertisement -

#सुल्तानपुर- #सैकड़ों #व्यापारियों ने हिमांशु मालवीय के नेतृत्व में #बोर्ड के #उपाध्यक्ष का किया #भव्यस्वागत।

0 215

सुल्तानपुर/ 29 नवंबर 2021

उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण समिति के सदस्य हिमांशु मालवीय ने नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने किया बोर्ड के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मनीष गुप्ता का भव्य स्वागत।

- Advertisement -

- Advertisement -

रविवार को लखनऊ से बनारस जाते वक्त मा मंत्री का काफिला सुल्तानपुर बाई पास स्थित प्रताप ढाबा पहुँचा। जहाँ सैकड़ो व्यापारियों ने नेता का भव्य स्वागत किया। उधर मंत्री के लखनऊ से आते वक्त काफी विलंब हो जाने पर भी व्यापारी गण उनके इंतेजार में खड़े रहे और देर शाम तक उनके आगमन पर व्यापारी कल्याण के मुद्दों व्यापक चर्चा हुई और मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया।
मनीष गुप्ता ने व्यापारियों से कहा कि व्यापारियों के लिए सदैव स्वयं व व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश शासन हर समय खड़ा है उन्होंने कहा कि आपके जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले हिमांशु मालवीय से हर संभव आप मदद ले सकते हैं अगर वहां से व्यापारियों का कोई भी काम नहीं हो पाता है तो आप मुझसे संपर्क करें उन्होंने समस्त व्यापारियों को अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया व्यापारियों को सदैव एक रहना चाहिए व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है और वह सदैव भामाशाह का रोल निभाया है। सैकड़ों व्यापारियों ने हिमांशु मालवीय द्वारा किए गए व्यापारियों के हित के कार्य बताना शुरू किया तब माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रशंसा करते हुए कहां के व्यापारियों के कार्य के लिए उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड ने हिमांशु को जिला स्तर पर यह दायित्व सरकार द्वारा प्रदान की गई है|
मंत्री के स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से बबलू जायसवाल नगर अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल राजेंद्र कसौधन अंकुर तिवारी मनीष कसौधान प्रभात मालवीय देवेश सागर सौरभ तिवारी अमन मोहन श्रीवास्तव शोभित मालवीय प्रशांत गौरव श्रीवास्तव संदीप गुप्ता बलराम कसौधान सुधीर कसौधन वीरेंद्र कसौधान सैकड़ों व्यापारियों ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया|

#सुल्तानपुर-#किसानसहकारीचीनी मिल्स के 39वें #पेराई सत्र का हुआ #शुभारंभ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.