- Advertisement -

#Sultanpur-#कूरेभारपुलिस ने कस्बे से #अभियुक्त को किया #गिरफ्तार, #बाईक के #टायरट्यूब समेत कई #समानबरामद।

0 190

प्रेस-नोट संख्या-371

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-14.11.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में / वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना कूरेभार
थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से उ0नि0 श्री जीतलाल सरोज मय हमराह का0 अजय वाजपेयी व पी0आर0डी0 दिग्विजय तिवारी के दिनांक 13.11.2021 समय करीब 05.45 बजे को मु0अ0स0 359/21 धारा 379,411,414 भा0द0वि0 मे प्रकाश मे आये एक नफर अभियुक्त कर्मराज गुप्ता पुत्र राम मूरत गुप्ता निवासी ग्राम न्योरी मनोरथपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को घटना स्थल सेमरी रोड कस्बा कूरेभार थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

नाम पता अभियुक्त :–

  1. अभियुक्त कर्मराज गुप्ता पुत्र राम मूरत गुप्ता निवासी ग्राम न्योरी मनोरथपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः

  1. उ0नि0 जीतलाल सरोज
  2. का0 अजय वाजपेयी
  3. पी0आर0डी0 दिग्विजय तिवारी

बरामदगीः
1.एक अदद डिग्गी 2. एक अदद साईड मिरर 3. मोटरसाइकिल का टायर ,टयूब मय रिंग

थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना लम्भुआ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 532/2021 धारा 379 भा0द0वि0 में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.मिन्टू जायसवाल पुत्र भगवानदास नि0 किन्दीपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर 2. मोतीलाल पुत्र रामबहादुर हरिजन नि0 बूधापुर थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर को चोरी की साईकिल के साथ सेमरी बीरापुर नहर पुलिया के पास से व0उ0नि0 अखिलेश सिंह व हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह व का0 सावेद अहमद की संयुक्त टीम के द्वारा गिरफ्तार किया। जिसमें अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ।

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-572/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बंधित 01 नफर अभियुक्त मूल चन्द पुत्र रामनेवाज निवासी अरजानीपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर 01 अदद 315 बोर अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद की गयी ।

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्त 1- अनिल कुमार पुत्र गया प्रसाद अग्रहरि निवासी खेतपुरी सम्बंधित मु0अ0सं0-33/21 धारा 128 सीआरपीसी व 2-रवि यादव पुत्र रामसहोदर यादव निवासी लौहर पश्चिम जिल्लवा थाना धम्मौर सुलातनपुर को सम्बंधित मु0अ0सं0-300/21 धारा 370 भा0द0वि व ¾ पास्को एक्ट को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौदीकला 02 नफर थाना कुडवार 01 नफर थाना बल्दीराय से नफर 03 थाना धनपतगंज से 01 नफर दोस्तपुर से 02 नफर कुल 09 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.