- Advertisement -

#Sultanpur- #पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 281

प्रेस-नोट संख्या-370*

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-13.11.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में / वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 13.11.2021 को मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-649/21 धारा-376,504,506 भा0द0वि0 व 3/4 पास्को एक्ट थाना गोसाईगंज सुलतानपुर मे वांछित चल रहे अभियुक्त गोपाल पुत्र सियाराम निवासी पलिया थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को मोतीगंज बैक के पास से गिरफ्तार किया गया । व अभियुक्त गोपाल उपरोक्त गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर को भेजा
अभियुक्त- गोपाल पुत्र सियाराम निवासी पलिया थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 649/21 धारा-376,504,506 भा0द0वि0 व 3/4 पास्को एक्ट थाना गोसाईगंज

गिरफ्तारी का स्थान व समयः मोतीगंज बैक से 100 मी0 दुर थाना गोसाईगंज से समय 11.10 बजे

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1 प्र0नि0 श्री मनबोध तिवारी
2. का0 भुपेन्द्र सिंह
3.का0 सूरज भारती
4.म0का0 रिंकू यादव

- Advertisement -

थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1. विस्नू पुत्र रामफेर निवासी ग्राम गोविन्दपुर मौजा माधवपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को 05 लीटर अवैध देशी शराब के साथ रेलवे क्रासिंग माधवपुर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं 365/21 धारा 60 Ex Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

थाना बल्दीराय
बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 400/21 धारा 380,411 IPC से सम्बंधित अभियुक्तगण (1) बृजेश कुमार पुत्र धर्मराज निवासी ग्राम पूरे खासा बलारमऊ थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या (2) अमित कुमार पुत्र राजकिशोर निवासी हुसैनगंज कला थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को दिनांक को गिरफ्तार किया गया ।

थाना कुडवार
थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त 1. मोईन खान उर्फ फतई पुत्र मुकीम खान उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम गंजेहड़ी थाना कुडव़ार जनपद सुलतानपुर को वहद ग्राम फिरोजपुर कला को गिरफ्तार किया गया । इसका साथी जहीर कुरैशी पुत्र लहोड़ी निवासी ग्राम फिरोजपुर कला थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर मौके से भागने में सफल रहा। अभियुक्त मोईन खान उर्फ फतई उपरोक्त के कब्जे से एक अदद गाय का बछड़ा बरामद किया गया । जिसके आधार पर1.मोईन खान उर्फ फतई तथा 2. जहीर कुरैशी के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 453/21 धारा 3/5/8 गो0 नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त मोईन उर्फ फतई को मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्त – 1. मोईन खान उर्फ फतई पुत्र मुकीम खान उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम गंजेहड़ी थाना कुडव़ार जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान –वहद ग्राम फिरोजपुर कला थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।
बरामदगीः- एक अदद गाय का बछड़ा ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 श्री चुन्नूलाल

  1. का0 पवन कुमार

थाना धनपंतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0—234/21 भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्त रंजीत यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव निवासी अतरसुमकलां थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर से 01,थाना लम्भुआ से 02, थाना लम्भुआ से 02, थाना चांदा से 01, थाना कोतवाली नगर सें 04, थाना दोस्तपुर से 02, थाना करौदीकलां से 02, थाना कादीपुर से 03, थाना जयसिंहपुर से 01 नफर कुल 18 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.