- Advertisement -
#Sultanpur-#एसिडडालकर #महिला को जलाने वाले #अभियुक्त को किया गया #गिरफ्तार।
सुलतानपुर
एक तरफा प्रेम में एसिड अटैक करने वाले सिरफिरे आशिक को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार। गंभीर स्थिति में एसिड पीड़िता ट्रामा सेंटर हुई थी रेफर। कादीपुर कोतवाली के भूपतिपुर निवासी युवक पवन गौतम हुआ गिरफ्तार। करौंदी कला थाना अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने की गिरफ्तारी। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव बोले, मुकदमा दर्ज कर सुनिश्चित की जा रही विधिक कार्रवाई, जेल भेजा जाएगा आरोपी।
- Advertisement -
#Sultanpur-#दीपावली के एकदिन पहले #एकतरफाप्रेम में #प्रेमी ने #प्रेमिका को #ज्वलनशीलपदार्थ #छिड़ककर किया #गंभीरघायल,रिफर।
अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करे सब्सक्राइब।
#Sultanpur-#दीपावली के एकदिन पहले #एकतरफाप्रेम में #प्रेमी ने #प्रेमिका को #ज्वलनशीलपदार्थ #छिड़ककर किया #गंभीरघायल।
- Advertisement -
प्रेस नोट संख्या -358
दि0 04.11.2021 जनपद सुलतानपुर
कोतवाली कादीपुर पुलिस द्वारा एसिड डालकर महिला को जलाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन में दिनांक 4/11/2021 को उ0नि0 गौरव अवस्थी मय हमराह का0 विशाल चौधरी व का0 आयुब खान के पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व दबिस में मामूर था कि जरिये मुखबीर सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 559/21 धारा 323/452/326-बी भा0द0वि0 व घटोत्तरी धारा 326-बी व बढोत्तरी धारा 326/307 भादवि0 कर अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
- पवन पुत्र राम मिलन नि0 पाकडपुर थाना करौदीकला सुलतानपुर
बरामदगी— घटना में जला हुआ रजाई व जला हुआ पीडिता का डुपट्टा
पुलिस टीम –
- प्रभारी निरीक्षक उमेश्वर प्रताप यादव
- उ0नि0 गौरव अवस्थी
- का0 आयुब खान
- का0 विशाल चौधरी