- Advertisement -

#Sultanpur-#चलतीबाईक पर #डंडामार कर लूट कर रहे #गिरोह को #पुलिस ने दबोचा,कैसे करते हैं #घटनाकोअंजाम देखे रिपोर्ट।

0 497

सुल्तानपुर जनपद में बीती 25 अक्टूबर को जनसुविधा संचालक से डेढ़ लाख की हुई लूट के मामले में आज रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। लूट में शामिल तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लूट का 51500 रुपया और लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली है।

दरअसल कूरेभार थानाक्षेत्र के धौरहरा गांव का रहने वाला अनिल यादव जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मुइली चौराहे पर बैंक फ्रेंचाइजी चलाता था। बीते 25 अक्टूबर को अनिल ने बैंक ऑफ बड़ोदा की सिसौड़ा शाखा से तीन लाख रुपये निकाले, रास्ते मे एक रिश्तेदार को उसने डेढ़ लाख रुपये दे।दिए। बाकी पैसे लेकर वो अपनी बैंक फ्रेंचाइजी पर जा रहा था। रास्ते मे वो पीढ़ी चौराहे के पास मेंहदिया गांव पहुंचा ही था कि पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसके सर पर डंडे से हमला बोल दिया। अचानक हुये हमले से अनिल गिर पड़ा और घायल हो गया। वही बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। इसी घटना के पुलिस शातिर लुटेरों की तलाश कर रही थी। बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने जयसिंहपुर कोतवाली के पीढ़ी नहर पुलिया के पास से इन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने वालों की शिनाख्त अंशु, अमित और अंकित के रूप में हुई जो इसी जयसिंहपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट का 51500 रुपए, लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली।

- Advertisement -

- Advertisement -


#Sultanpur-#चलतीबाईक पर #डंडामार कर लूट कर रहे #गिरोह को #पुलिसनेदबोचा,कैसे करते हैं #घटनाकोअंजाम देखे रिपोर्ट।

बाइट- डॉ० विपिन कुमार मिश्रा- पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर

सुल्तानपुर जनपद से बड़ी खबर आ रही है जहाँ थाना जयसिंहपुर व स्वॉट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट के 51, 500 रूपये सहित तीन शातिर लूटेरे अभियुक्तों को व लूट मे प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ टीम ने गिरफ्तार किया हैं।

गौरतलब हो कि पुलिस ने मीडिया को बुला कर प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 25 अक्टूबर को थाना जयसिंहपुर क्षेत्रान्तर्गत अनिल कुमार यादव पुत्र रामसमरथ यादव निवासी- धौरहरा, थाना- कूरेभार जनपद सुलतानपुर का बैंक ऑफ बड़ौदा सेमरी, फ्रेंचाइजी के कार्य हेतु बैंक से तीन लाख रुपये निकाला था। जिसमें से 1.50 लाख रुपये अपने मामा राम नारायण यादव को, जो ग्राम पीढ़ी में बैंकिंग सेवा चलाता है, दे दिया। शेष पैसों को अपने सेन्ट्रल मुइली लेकर जा रहा था कि इसी बीच ग्राम मेंहदिया थाना जयसिंहपुर के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पीछे से आए और पीड़ित के हाथ में डण्डा मारकर बैग लेकर भाग गए। इसी मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा घटना के अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर व स्वॉट टीम का गठन किया गया।इस दौरान टीम को विश्वनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि कटका रोड पीढी नहर पुलिया की तरफ से लूट के वांछित व्यक्ति लोग कहीं भागने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाए तो इन्हे पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर थाना जयसिंहपुर व स्वॉट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुचकर दिनांक 30 अक्टूबर को रात्रि नौ बजे कटका रोड पीढी नहर पुलिया से दौराने चेकिंग पुलिस द्वारा 1.अंशू पुत्र राम चरन हरिजन उम्र 19 वर्ष, 2.अमित उर्फ प्रसन्नजीत पुत्र केसरी नन्दन निवासीगण जजरही जमालपुर थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर उम्र 20 वर्ष, 3.अंकित पुत्र दिलीप हरिजन निवासी परसा डडवा थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया और दो अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठा कर मौके से भाग निकले। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तगणो द्वारा अपने भागे हुए अन्य साथियों का नाम 1. जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र दिलीप हरिजन नि0 परसा डडवा 2. अंकित गुप्ता पुत्र घनश्याम नि0 सजवन डीह थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर बताया गया और अभियुक्त गण द्वारा कबूल किया। इस पूरे मामले पर रोशनी डालते हुए पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.