#Sultanpur-जो #बूथ जिताये वही बड़ा #नेता-#पूर्वकैबिनेटमंत्री ,#पाराबाजार में #विशालजनसभा के #आयोजन में दिया मंत्र।
जो बूथ जिताये वही बड़ा नेता-पूर्व कैबिनेट मंत्री आर.के चौधरी
सपा का इसौली विधानसभा के पारा बाजार में विशाल जनसभा का आयोजन
सुल्तानपुर।”जो नेता अपना बूथ जिता सके वही सबसे बड़ा नेता है।बड़ी बात करने वाला बड़ा नेता नही होता।”इस लिए अपने बूथ को मजबूत कर पार्टी की सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।उक्त बातें समाजवादी पार्टी के बड़े नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री आर.के चौधरी ने इसौली विधानसभा क्षेत्र के पारा बाज़ार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही।बल्दीराय ब्लाक के पारा पशु बाज़ार में समाजवादी पार्टी द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता इसौली विधायक अबरार अहमद ने की।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक अबरार अहमद ने अखिलेश सरकार की सराहना करते हुए वर्तमान भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया।कार्यक्रम को सपा जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव,,जिला महासचिव मोहम्मद सलाउद्दीन,वरिष्ठ सपा नेता वसीक खान,पासी समाज जिलाध्यक्ष श्रीपाल पासी,अख्तर रज़ा,जिला उपाध्यक्ष बिरेन्द्र मौर्य, बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव व पूर्व जिला महासचिव मोहम्मद अहमद ने सम्बोधित किया।इस मौके पर पूर्व जिला महासचिव मोहम्मद अहमद,कुड़वार ब्लाक अध्यक्ष डी.के यादव,संतोष शुक्ला,प्रधान उद्धव प्रताप यादव अकबर रजा,कुन्नू,जुनैद अहमद,राधेश्याम यादव,उमाकांत यादव, बृजेश यादव,विधायक प्रतिनिधि बब्लू,सैफ रिजवान,वसीक अहमद,डॉ सुरेश यादव,इकरार अहमद, हाजी वसीम अहमद,जहीर अहमद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन इसौली विधानसभा अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव ने किया।
#Sultanpur-#उद्घाटन पूर्व #पूर्वांचलएक्सप्रेसवे के #हवाईपट्टी (रनवे) के #तैयारियों को लेकर #बैठकों का दौर जारी।
#Sultanpur-#ब्लाकप्रमुख की #अगुवाई में #इसौली #विधानसभा में #भाजपा का #सदस्यताअभियान जारी।