- Advertisement -

#Sultanpur-#भारतरत्न #इंदिरागांधी ने बदला #पाकिस्तान का #भूगोल – विवेकानंद पाठक।

0 266

भारत रत्न इंदिरा गांधी ने बदला पाकिस्तान का भूगोल – विवेकानंद पाठक

गुरुद्वारा पहुंचकर दरबार साहिब में टेका मत्था

- Advertisement -

जन्म जयंती पर दी श्रद्धांजलि चल रही प्रतिज्ञा यात्रा का लिया जायजा

- Advertisement -

सुल्तानपुर – शुक्रवार को भारत की लौह महिला भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जन्म जयंती जिला कांग्रेस कमेटी में शिद्दत के साथ मनाई गई । गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर कांग्रेसियों ने गुरुद्वारे पहुंचकर दरबार साहिब में मत्था टेक सेवा का संकल्प लिया । जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के संयोजन में चल रही महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा में प्रदेश महासचिव जोनल प्रभारी विवेकानंद पाठक , प्रदेश सचिव जिला प्रभारी मो अनीस खान शामिल हुए ।
पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जिला कांग्रेस कमेटी में जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया । यहां प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने कहा भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जन्म जयंती है भारत देश को मजबूत बनाने में , संगठित करने में और विश्व के मानचित्र पर शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित करने में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी की बड़ी भूमिका रही । बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो या हरित क्रांति , सेना को सशक्त कर पाकिस्तान को युद्ध में हराना हो या पाकिस्तान तोड़कर नए देश बांग्लादेश की स्थापना इंदिरा गांधी ने नए भारत को संघर्ष करना सिखाया लड़ना सिखाया विश्व की आंखों में आंखें डाल कर बात करना सिखाया । प्रदेश सचिव मो अनीश खां ने कहा आज देश में चल रही सरकार शशक्त भारत के बुनियादी ढांचे को मिटाने का काम कर रही है । किसान , मजदूर , नौजवान हर तबके को सरकार मिटाने की फिराक में है । आगामी विधानसभा चुनाव मे प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जनता ने मन बना लिया है । जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिलेभर में महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा चलाई जा रही है जिसमें प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा के पर्चे बांटे जा रहे हैं । आम जनता में मौजूदा सरकार को लेकर बहुत आक्रोश है । लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे से महिलाएं प्रभावित है । यहां वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी , प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी , अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव सलाउद्दीन हाशमी , जिला महासचिव नकी जाफर , डीसी पांडे , पूर्व जिला अध्यक्ष केके मिश्रा , हौसला प्रसाद भीम , किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ओपी सिंह , शहर अध्यक्ष नौशाद खान , उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह , आरटीआई चेयरमैन अमोल बाजपेई , सभासद राजदेव शुक्ला , मो सोहेल खान , शक्ति प्रसाद तिवारी , अजेंद्र पांडे विभु , समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । प्रकाश उत्सव के अवसर पर प्रदेश महासचिव व जोन प्रभारी विवेकानंद पाठक, मो अनीस खां, नफीस फारुकी , जिला कोषाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह , युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी , विनय मिश्र बलुआ के साथ गुरुद्वारा पहुंचे जहां दरबार साहिब में मत्था टेकते हुए कांग्रेस पार्टी के सेवा के संकल्प को दोहराया । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । दोपहर में जिला कांग्रेस कमेटी में प्रमुख नेताओं के बीच संगठन को गतिशील बनाने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की । यहां श्री पाठक ने जिले भर में चल रही महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा की प्रगति की समीक्षा की । देर शाम शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान के संयोजन में आयोजित शहर की पदयात्रा में शामिल होकर शहर के दरियापुर तिराहा , शाहगंज चौराहा , सब्जी मंडी , व बस स्टैंड पर प्रियंका गांधी की 10 प्रतिज्ञा से संबंधित पंपलेट का वितरण कराया । यहां प्रमुख रूप से शहर उपाध्यक्ष अनवर हैदर , अमित कुमार सिंह , युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण मिश्रा , आलोक द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष मकसूद आलम अनवर हुसैन अमित सिंह हरजीत सिंह सलूजा हौसला भीम जाति रतन महेश मिश्रा सलाउद्दीन हाशमी प्रेम अग्रहरि रेनू श्रीवास्तव, मोबिना परवीन,हसनैन आलम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

#Sultanpur- #पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.