- Advertisement -

#Sultanpur-#विधानसभा #निर्वाचकनामावलियों में #सुधारहेतु #विशेषअभियानदिवस पर #कार्यक्रम हुआ #सम्पन्न।

0 162

विशेष सचिव, निर्वाचन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 शासन द्वारा विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में सुधार हेतु विशेष अभियान दिवस पर पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण/बैठक कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

         सुलतानपुर 07 नवम्बर/विशेष सचिव, निर्वाचन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 शासन डाॅ0 ब्रहम देव राम तिवारी द्वारा अर्हता दिनांक 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-पंजीकरण हेतु विशेष अभियान दिवस के अवसर पर पोलिंग स्टेशनों का भ्रमण तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण/जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गयी। विशेष सचिव, निर्वाचन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा जनपद में लगभग 10 पोलिंग स्टेशनों जैसे- प्राथमिक विद्यालय असरोगा, बंधुआ कलां में 03 बूथ, सदर में 03 बूथ सहित अन्य बूथों पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-पंजीकरण हेतु चल रही तैयारियों का जायजा लिया। 
    तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों  की निर्वाचक नामावालियों के जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01.11.2021 से 30.11.2021 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। इसी अवधि में मा0 आयोग द्वारा दिनांक 07.11.2021 (रविवार), दिनांक 13.11.2021 (शनिवार), दिनांक 21.11.2021 (रविवार) तथा 27.11.2021 (शनिवार) को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी हैं। इन विशेष की तिथियों में समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थल पर जनता को निःशुल्क निरीक्षण कराये जाने हेतु एकीकृत निर्वाचक नामावली के साथ समस्त फार्मों सहित पूर्वान्ह 10 बजे से 04 बजे तक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि 10 से 04 बजे के अतिरिक्त समय में सभी पुनरीक्षण केन्द्रों पर एक-एक पदाभिहित अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत दावें व आपत्तियों के आवेदन को स्वीकार करेंगे। 
          उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनायें। उन्होंने सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि उक्त विशेष अभियान की तिथियों में अपने नियत मतदेय स्थल पर पहुँचकर मतदाता सूची का निरीक्षण करने के उपरान्त आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में नाम बढ़ाये जाने हेतु फार्म-6, मतदाता सूची से नाम अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म-7 एवं किसी प्रकार की अशुद्ध प्रविष्टियों को शुद्ध किये जाने हेतु फार्म-8 तथा उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानान्तरण हेतु फार्म-8ए भरकर जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में ‘वोटर हेल्पलाइन एप‘ को डाउनलोड कर आनलाइन प्रक्रिया को भी अपनाया जाना चाहिये। बूथ लेवल अधिकारियों को ‘गरूण एप‘ डाउनलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आनलाइन प्रक्रिया अपनाते हुए अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण www.nvsp.in अथवा  www.voterportal.eci.gov.in पर कराया जाय तथा इसका प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्याद लोगों तक पहुँचाया जाय। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकतंत्र की प्रक्रिया को भलिभाॅति समझें तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन मजबूत लोकतंत्र के लिये करें। 

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाण्डेय, उप जिलाधिकारी बल्दीराय संजीव कुमार, उप जिलाधिकारी लम्भुआ वन्दना पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कादीपुर राम अवतार, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, तहसीलदार विदुषी सिंह व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश बाजपेयी सहित अन्य उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -

#Sultanpur-#गोसाईगंजपुलिस द्वारा #शातिरचोर को #चोरीकीबाईक के साथ किया #गिरफ्तार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.