- Advertisement -

Sultanpur-#सोनूसिंह,#मोनूसिंह के #खिलाफदर्जकेस में #गवाही के लिए #कड़ीसुरक्षा के बीच #कोर्ट पहुँचे #गवाह।

0 670

एमपी-एमएलए कोर्ट में पूर्व विधायक सोनू सिंह व उनके भाई मोनू सिंह के खिलाफ दर्ज केस में गवाही के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच पहुँचे गवाहों की हुई प्रतिपरीक्षा

बनारसी लाल कसौंधन व साथ आये भतीजे ने अपने अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय के माध्यम से दी गवाही,दोनों की जिरह पूरी,शेष गवाही के लिए तय हुई अगली तारीख

- Advertisement -

कूरेभार थाने में बीते 25 फरवरी को दर्ज हुआ था बनारसी का पहला मुकदमा,तब से झूठा शपथ पत्र तैयार कराने,गैंगस्टर व दबाव बनाकर पक्ष में गवाही दिलाने के प्रयास समेत अन्य आरोपो में पूर्व विधायक,उनके भाई एवं समर्थकों पर धनपतगंज थाने में दर्ज हो चुका तीन अन्य मुकदमा

करीब चार माह से गैंगस्टर केस में जेल गए पूर्व विधायक सोनू सिंह को अभी तक नहीं मिल सकी जमानत,हाईकोर्ट में पेंडिंग है अर्जी,अगले सप्ताह में हो सकती है सुनवाई

रिपोर्ट-अंकुश यादव

सुल्तानपुर। इसौली के पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू व उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू समेत अन्य के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहे दीवार गिराने और धमकाने समेत अन्य आरोपो से जुड़े मुकदमे में कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचे बनारसी लाल व उसके भतीजे ने प्रतिपरीक्षा कराई। चाचा-भतीजे की जिरह पूर्ण होने के पश्चात स्पेशल जज पीके जयंत ने शेष साक्ष्य के लिए अगली तारीख तय की है।
मालूम हो कि धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग गांव के रहने वाले बनारसी लाल कसौंधन ने बीते 25 फरवरी की घटना बताते हुए पूर्व विधायक सोनू सिंह व उनके भाई मोनू सिंह एवं उनके समर्थकों के खिलाफ असलहे के बल पर जबरन घर में घुसकर मारपीट व गाली-गलौज करने,जेसीबी से दीवार व लोहे का गेट गिराने,धमकाने समेत अन्य आरोपो में कूरेभार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी के अगले दिन बनारसी लाल का झूठा शपथ पत्र तैयार कराने का भी मामला सामने आया था,जिसके सम्बन्ध में धनपतगंज थाने के उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार ने दूसरा मुकदमा दर्ज कराया। इसी के बाद पूर्व विधायक सोनू सिंह एवं उनके समर्थक दीपक सिंह,अंशू सिंह,विजय यादव व रुकसार के खिलाफ तत्कालीन उपनिरीक्षक सीताराम यादव ने बीते 28 अप्रैल को धनपतगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया। जिसमे लगभग सभी आरोपियों को हाईकोर्ट से बेल मिल चुकी है,लेकिन करीब चार माह से जेल में निरुद्ध पूर्व विधायक सोनू सिंह को अभी तक राहत नहीं मिल सकी है। हाईकोर्ट में उनकी जमानत अर्जी पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की सम्भावना जताई जा रही है। वहीं बीते 12 अक्टूबर को बनारसी लाल के भाई रामजी पर दबाव बनाकर पक्ष में गवाही दिलाने का प्रयास करने के आरोप में यशभद्र सिंह मोनू व उनके समर्थक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इन सभी मुकदमो को पूर्व विधायक पक्ष राजनैतिक रंजिश का परिणाम बता रहा है,फिलहाल यह मुकदमें इन दिनों पूर्व विधायक सोनू सिंह व उनके भाई मोनू सिंह एवं उनके समर्थकों के लिए आफत बने हुए है। बनारसी लाल के जरिये दर्ज कराए गए मुकदमें का विचारण एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है। जिसमे बनारसी लाल व उनके भतीजे को आरोपियों के डर एवं पूर्व में हुई घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरी बार गवाही के लिए कोर्ट लाया गया। जिन्होंने अपने अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय के माध्यम से कोर्ट में जिरह की कार्यवाही पूर्ण कराई। इस दौरान पूर्व विधायक पक्ष के अधिवक्ता रुद्रप्रताप सिंह ‘मदन’ भी पैरवी में लगे रहे। आज दोनों गवाहों की जिरह पूरी हुई। अदालत ने मामले में शेष अभियोजन साक्ष्य के लिए अगली तारीख नियत की है।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-शहर में #कुशभवनपुर हमारा #स्वाभिमान का लगा #डिजिटलबोर्ड।

#Sultanpur-#पीएममोदी के आगमन के पहले #कूरेभारक्षेत्र के #अरवलकीरी #पूर्वान्चलएक्सप्रेसवे पर बने #एयरस्ट्रिप पर पहुंचे #सीएमयोगी ने कहा #एयरफोर्स के #लड़ाकूविमान करेंगे #हवाईकरतब।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#पीएममोदी के आगमन के पहले #पूर्वान्चलएक्सप्रेसवे पर बने #एयरस्ट्रिप पर पहुंचे #सीएमयोगी ने कहा #एयरफोर्स के #लड़ाकूविमान करेंगे #हवाईकरतब।

Leave A Reply

Your email address will not be published.