- Advertisement -

#Sultanpur-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 162

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के कुशल नेतृत्व मे चेकिग संदिग्ध व्यक्ति स्थान वाहन चेकिग, के दौरान थाना हलियापुर पुलिस द्वारा एक नफर हरिराम कोरी पुत्र स्व0 जगई निवासी ग्राम डेहरियावा थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर को डेहरियावां चौराहे के पास से 05 अवैध कच्ची देशी के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 159/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम
हे0का0 सुरेश कुमार
कां0 विजयबाबू सोनी
कां0 अशोक यादव

दिनांक 08.11.2021 जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियो एवं वांछितो की गिरफ्तारी के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में गोसाईगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं०604/2021 धारा 498 ए/304 बी भादवि 3/4 डी०पी०एक्ट में वांछित चल रहे अभि०1.केश कुमार वर्मा पुत्र स्व0 विन्देश्वरी 2.सुशीला पत्नी केश कुमार वर्मा नि0गण डीहडग्गूपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को डीहडग्गूपुर थाना गोसाईगंज से गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त-1.केश कुमार वर्मा पुत्र स्व0 विन्देश्वरी
2.सुशीला पत्नी केश कुमार वर्मा नि0गण डीहडग्गूपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
.

गिरफ्तारी का स्थान व समयः डीहडग्गूपुर थाना गोसाईगंज से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1 उ0नि0 प्रशान्त शर्मा

  1. का० घनश्याम गिरी
    1. म०का0 सुमन यादव
    2. पीआरडी उमाशंकर दूबे
    3. पीआरडी विमला

थाना कुड़वार पुलिस द्वारा अवैध तमंचे मय कारतूस के साथ वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 248/21 धारा 147/148/149/323/504/307/506 भा0द0वि0 से संबन्धित वांछित अभियुक्त मो0 असद खान पुत्र गफ्फार निवासी अझुई थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को 01 अदद तमंचा देशी .32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर के साथ गुरू ढाबा से लगभग 100 मीटर पहले वहद ग्राम असरोगा के पास से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 444/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

- Advertisement -

नाम पता अभियुक्त – मो0 असद खान पुत्र गफ्फार निवासी अझुई थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र 20 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान – गुरू ढाबा से लगभग 100 मीटर पहले वहद ग्राम असरोगा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

बरामदगी – 01 अदद तमंचा देशी 32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह
2. का0 अभिषेक प्रताप सिंह
3. का0 अनुज तिवारी

दिनांक 08.11.2021 जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी अभियुक्त 1. शत्रुधन कोरी पुत्र रामजस कोरी निवासी ग्राम साधोभारी थाना कूरेभार सुल्तानपुर संबंधित बाद संख्या 56/05 मु0अ0सं0 103/98 धारा 323/324/504/506 भा0द0वि0 व 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया l

थाना चांदा
थाना चांदा पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त गोपी पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम बड़ागांव थाना चांदा सुल्तानपुर को उ0नि0 दिनेश चंद्र, का0 मुकेश सागर के द्वारा गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय सुल्तानपुर रवाना किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- जयसिंहपुर से 01, थाना हलियापुर से 01, थाना चांदा से 01, थाना लम्भुआ से 04, थाना गोसाईगंज से 02, थाना कादीपुर से 03, थाना बल्दीराय से 01, थाना अखण्डनगर से 02, थाना बंधुआकला से 03, थाना धम्मौर से 02, थाना दोस्तपुर से 02 कुल 22 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#Sultanpur-#धनपतगंजपुलिस ने #चारगोकशअभियुक्तों को #दबोचा,कई #जनपदों में चल रहा था #रैकेट, हुआ #भंडाफोड़।

Leave A Reply

Your email address will not be published.