- Advertisement -

#Sultanpur-#पूर्वांचलएक्सप्रेसवे #अरवलकिरीकरवत में #वायुवीरों ने इतिहास में #लिखीगाथा,#पीएममोदी ने दी सलामी।

0 471

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वायुवीरों की लिखी गई गाथा।
400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक-एक करके लड़ाकू एयर स्ट्रिप की ओर आए। टच करके कुछ देर दौड़े और फिर उड़ गए।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वायुवीरों के शौर्य को देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाईं। एक साथ 5 से ज्यादा विमानों को हवा करतब करते देख लोग रोमांचित हो उठे।

- Advertisement -

पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने शौर्य दिखा रहे हवाई शूरमाओं की तारीफ की और विमानों के बारे में जानकारी ली।

इस वीडियो में देखिए लड़ाकू विमानों की एयर स्ट्रिप पर उड़ान-

1-सुल्तानपुर में बनी हवाई पट्टी पर राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों का टच एंड गो ऑपरेशन हुआ। इस दौरान मिराज ने अपनी ताकत दिखाई।

2-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर घातक लड़ाकू विमान सुखोई, जगुआर और मिराज 2000 ने लैंडिंग की। हवा में उड़ने के बाद यू टर्न लेने पर रोमांच देखते ही बन रहा था।

3-मिराज-2000 ने पीएम के सामने एक्सप्रेस वे पर लैंड किया। इसकी गर्जना से बाकी आवाजें दब गईं। एयर स्ट्रिप पर कुछ देर के लिए इसने अपनी रफ्तार कम भी की।


#Sultanpur-#पूर्वांचलएक्सप्रेसवे #अरवलकिरीकरवत में #वायुवीरों ने इतिहास में #लिखीगाथा,#पीएममोदी ने दी सलामी।

4-एयर स्ट्रिप पर जगुआर लड़ाकू विमान उतरते ही इतनी तेज रफ्तार उड़ा कि देखते ही देखते आसमान में जाकर ओझल हो गया।

5-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप पर भारतीय वायु सेना का विमान एएन 32 मालवाहक विमान भी उतरा। यह सेना के जवानों को खाद्य व रसद सामग्री पहुंचाने का काम करता है।

6-3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी के पास ही मिराज में फ्यूल भी भरा गया। करीब 40 मिनट के एयर शो में 30 लड़ाकू विमानों ने करतब दिखाए।

- Advertisement -

7-भारतीय वायुसेना के विमानों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आपात लैंडिंग की और अपने शौर्य का प्रदर्शन किया।

8-विमानों ने आकाश में अंग्रेजी के आठ का आकार बनाने के साथ ही तिरंगा भी बनाकर लोगों की तालियां बंटोरीं।

#Sultanpur-#पूर्वांचलएक्सप्रेसवे का #उद्घाटन में जब #पीएममोदी ने कहा कि “जौने धरती पै हनुमान जी कलनेम का बध किये रहे उ धरती के लोगन के हम पावँ लागातानी”चारो ओर से होने लगी #जयजयकार।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-जौने धरती पै #हनुमानजी #कलनेम का #बध किये रहे उ धरती के लोगन के हम पावँ लागातानी।-#नरेंद्रमोदी।

#Sultanpur-#अरवलकीरीकरवत का नाम हुआ #इतिहास में #दर्ज ,#एयरस्ट्रीप पर #योगी ने कर दिया #धमाल,देखे पूरी #रिपोर्ट।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#अरवलकीरीकरवत का नाम हुआ #इतिहास में #दर्ज ,#एयरस्ट्रीप पर #योगी ने कर दिया #धमाल,देखे पूरी #रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.