- Advertisement -

#Sultanpur-समाजसेवी चन्द्रशेखर शुक्ल उर्फ बेबी भइया द्वारा#15वर्षो से #गरीबअसहाय #दिब्यांगबुजुर्गों की जा रही है #सेवा,#आईएएसअतुलवत्स ने की इनके काम की सराहना।

0 534

सुलतानपुर। जयसिंहपुर क्षेत्र के बरौसा में स्थित कमला नर्सिगहोम पर सुप्रसिद्ध वरिष्ठ समाजसेवी चन्द्रशेखर आर शुक्ल उर्फ बेबी भइया द्वारा विगत 15 वर्षों से गरीबो, असहायों, द्वियांग, बुजुर्गों को निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर चश्मा वितरण व निःशुल्क कंबल वितरण करने के साथ ही अब तक हजारो गरीब कन्याओं का विवाह जैसे कई कार्यक्रम सम्पन्न करवा चुके है।
इसी कड़ी में इस वर्ष में गरूवार को जयसिंहपुर कमाला नर्सिंगहोम पर नेत्र रोग से पीड़ित लगभग 3028 लोगों का पंजीकरण कर नेत्र परीक्षण करवाकर लगभग 3016 लोगो को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। वही इस विशाल शिविर का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स व जयसिंहपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी राधेश्याम शर्मा ने किया। कार्यक्रम में लोकाधिकार सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आर शुक्ल उर्फ बेबी भइया ने कहा कि गरीबो की सेवा में यह क्रायक्रम निरंतर 15 वर्षो से चलता आ रहा है। क्षेत्र वासियो की मदद करना सबसे बड़ा धर्म का कार्य है। अर्थ के अभाव ने गरीब असहाय लोगो को नेत्र रोग से जूझना पड़ता है। ऐसी स्थित में हम गरीबो की मदद कर उनकी आँखों मे रौशनी देने का कार्य कर रहे है। प्रति वर्ष लोगो की मदद करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है। वही मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स से शिविर में अपना नेत्र परीक्षण करवाकर नेत्र चिकित्सको के कौशल को परखा और क्षेत्र वासियो से कहा कि इस लोकाधिकार सेवा समिति द्वारा लोगो जो भी की जा रही है। यह मामूली बात नही है। ऐसी संस्था से क्षेत्र में तमाम परेसान लोगो को मदद मिलती है। इनका कार्य काफी सराहनीय है। और इस बढ़ते हुए ठंड को दृष्टिगत रखते हुए कल शुक्रवार को निःशुल्क कंबल वितरण में जो दो हजार लोगों को कंबल बाटना है। उसकी संख्या और बढ़ा कर गरीब पात्र लोगो की मदद करने की बात कहते हुए चन्द्र शेखर आर शुक्ल की खूब प्रशंसा किया। साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी राधे श्याम शर्मा ने कहा कि इस दौर में समाज की सेवा करना हर किसी के बस में नही है। श्री शुक्ल जी का यह प्रयास काफी सराहनीय है। गरीबो का आशीर्वाद इनके साथ है। जो इन्हें फलीभूत कर रही है। युवा समाज सेवी प्रभाकर शुक्ल उर्फ रिंकू भैया ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -


#Sultanpur-#15वर्षो से #गरीबअसहाय #दिब्यांगबुजुर्गों की #बेबीभइया कर रहे हैं #सेवा,#आईएएसअतुलवत्स ने की सराहना।

कार्यक्रम में जयसिंहपुर युवा ब्लाक प्रमुख राहुल चन्द्र शेखर शुक्ल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देकर बताया कि 15 वर्षो से हमारे परिवार द्वारा गरीबो असहायों को चिन्हित कर उनकी सेवा की जा रही है। भाजपा नेता आनन्द प्रकाश द्विवेदी के चन्द्र शेखर शुक्ल उर्फ बेबी भइया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोकाधिकार सेवा समिति के कार्यो की व्यख्या किया। शिविर कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी चन्द्र शेखर आर शुक्ल उर्फ बेबी भैया, युवा समाजसेवी प्रभाकर शुक्ल उर्फ रिंकू भैया व जयसिंहपुर ब्लाक प्रमुख राहुल शुक्ल द्वारा अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स को मोमेंटो, अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व मैटल स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में के.डी न्यूज के संपादक कपिल देव शुक्ल, स्वर्णिम स्टार के संपादक/पत्रकार सुनील कुमार राठौर, लोकभारती पत्रकार रोहित पाठक, मो नावेद सहित कई पत्रकारों का माल्यापण कर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक/पूर्व प्रमुख मंजू शुक्ल, डॉ सीवी शुक्ल, डॉ नीरज पांडेय (प्रधान संघ अध्यक्ष दोस्तपुर), डॉ सिंटू श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी पत्रकार आदेश मिश्रा, दीपक शर्मा, जयसिंहपुर मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, गुरू प्रसाद मिश्रा, बृजेश पांडेय, देवनाथ पांडेय, सुनील वर्मा, आकाश दुबे, अंजनी यादव, प्रधान बबलू मिश्रा, प्रधान बंश बहादुर सिंह, सहित हजारो लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

#Sultanpur-#भाजपाइयों का #दावाहवाहवाई हो,#हज़ार और #सैकड़े की बात #छोड़िये इस #रैली में #ट्रैक्टरों की #संख्यादिखीदहाई।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-(#BJP)#किसानमोर्चा का #दावा था #हजार का पर पार ना हो सका #दहाई भी ओफ़ ओह..!,जबरदस्त स्टोरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.