- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पूर्वप्रधान की #दंबगई, #वर्तमानप्रधान के #घरमेंघुसकर किया #बच्ची समेत 4 लोगों को #घायल

0 363

सुल्तानपुर में पूर्व प्रधान की दंबगई उजागर हुई है। पूर्व प्रधान ने घर मे घुसकर वर्तमान प्रधान के घरवालों की जमकर पिटाई की है। इस पिटाई में वृद्ध महिला और बच्ची समेत 4 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं वर्तमान प्रधान ने तहरीर देकर पूर्व प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

- Advertisement -

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#पूर्वप्रधान की #दंबगई, #वर्तमानप्रधान के #घरमेंघुसकर किया #बच्ची समेत 4 लोगों को #घायल

वीओ- दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के वलीपुर गांव का। इस गांव के वर्तमान प्रधान राजेश निषाद का आरोप है कि पूर्व प्रधान शिवपूजन निषाद जब से प्रधान का चुनाव हारे हैं तब से राजेश को लगातार धमकियां दी जा रही थी। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों से की थी। आरोप है कि आज सुबह प्रधान राजेश निषाद अपने घर पर सोये हुए थे। सुबह करीब 6 बजे पूर्व प्रधान शिव पूजन निषाद अपने साथियों के साथ प्रधान राजेश निषाद के चाचा के घर पहुंचा और महिलाओं के पीटने लगा। इस पिटाई में प्रधान की चाची, दो बुआ और बुआ के एक बेटी घायल हो गए। आनन फानन सभी को इलाज के जिला अस्पताल लाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। राजेश की माने तो जब से शिवपूजन की चुनाव में हार हुई है तब से राजेश को लगातार उसे धमकिया दी जा रही है।फिलहाल उन्होंने इस मामले की शिकायत नगर कोतवाली में कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

बाइट- राजेश निषाद- वर्तमान प्रधान वलीपुर
बाइट- राजू निषाद- ग्रामीण वलीपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.