- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#आबकारीविभाग हुआ #निष्क्रिय, जगह जगह बन रही हैं #शराब ,स्थनीय #पुलिस कर रही हैं #कार्यवाही।

0 209

जनपद में प्रतिदिन किसी ना किसी थाना क्षेत्र में कच्ची शराब पर पुलिस विभाग कार्यवाही कर रहा है वही आबकारी विभाग पूरी तरीके से आंखे मूंदे मदहोश बना हुआ है, जनपद में शराब की दुकानों से प्रिंट रेट के ऊपर शराब बिकना देर तक दुकान खुली रखना, अबैध शराब बनाने वालों पर कोई कार्यवाही ना करना इनका प्रमुख कार्य बना हुआ है। इसका जीता जागता उदाहरण आप रोज देख रहे हैं।बताते चलें कि थाना क्षेत्र कुड़वार में शुक्रवार को पुलिस नेअवैध शराब बरामद मुकदमा दर्ज किया है।

थाना कुडवार
थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त विकास निषाद पुत्र लक्ष्मण निषाद निवासी कुसहा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुसहा के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 484/21 धारा 60 EX Act पंजीकृत किया गया ।

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-393
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-03.12.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना कुडवार
थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त विकास निषाद पुत्र लक्ष्मण निषाद निवासी कुसहा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुसहा के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 484/21 धारा 60 EX Act पंजीकृत किया गया ।

- Advertisement -

थाना को0नगर
थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त इंद्राज पुत्र बुद्धू मल्लाह निवासी वल्लीपुर थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया।

थाना को0नगर
थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त महफूज अली उर्फ बब्बन पुत्र मतलूब अली निवासी नवीपुर डिहवा थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुरेभार से 02,थाना अखण्डनगर से 04,थाना लम्भुआ से 03,थाना कादीपुर से 02,थाना जयसिंहपुर से 01थाना हलियापुर से 04 थाना गोसाइगंज से 01 कुल 17 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

#सुल्तानपुर-#दिव्यांगजनदिवस पर #प्रतियोगिता का हुआ #आयोजन,#डीएम #सीडीओ ने किया पुरस्कृत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.