- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#आबकारीविभाग की #लचरव्यवस्था से #जनपद में बन रही हैं #अबैधकच्चीशराब,रोज पकड़े जा रहे हैं #कारोबारी,देखे पूरी #रिपोर्ट।

0 276

प्रेस-नोट संख्या-394
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-04.12.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
थाना बन्धुआकला
थाना बन्धुआकला पुलिस टीम द्वारा द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1. रज्जन पुत्र छोटू उम्र 45 वर्ष निवासी बहादुर खां का हाता हसनपुर थाना बंधुआकला जनपद सुलतानपुर 2. धर्मराज पुत्र रामदेव उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम खंजान्ची का पुरवा हसनपुर थाना बन्धुआकलां जनपद सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर अभि0गण को हसनपुर गुमटी रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिपिया मे 10-10 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 178/2021 व मु0अ0सं0 179/2021 धारा 60(1) आबकारी अधि0 थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित जिसके सम्बन्ध मे थाना बन्धुआकला मे अभियोग पंजीकृत किया गया।

- Advertisement -

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0नगर से 01 थाना करौदीकला से 03, थाना धम्मौर से 04,थाना कुडवार से 02,थाना लम्भुआ से 04 कुल 14 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

#सुल्तानपुर-#अस्थायीगोवंशआश्रयस्थल बेरा मारूफपुर का #डीएम #सीडीओ ने किया #आकस्मिकनिरीक्षण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.