- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#डीएम व #एसपी द्वारा #संवेदनशील/#अतिसंवेदनशील #मतदानकेन्द्रों का किया गया #निरीक्षण साथ ही चार #तहसीलों में #ईवीएम व #वीवीपैट #मतदाताजागरूकता के लिए निकली #एलईडीमोबाइल वैन।

0 191

डीएम व एसपी द्वारा संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लिया गया जायजा।

- Advertisement -

सुलतानपुर 14 दिसम्बर/ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत वल्नरेबल व संवेदनशील मतदान केन्द्र उच्चतर प्राथमिक विद्यालय विवेक नगर (कोईरीपुर) वि0क्षे0 प्रतापपुर कमैचा, कम्पोजिट स्कूल सोनावा, विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा व प्राथमिक विद्यालय बरौला, विकास खण्ड कूरेभार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं (पेयजल, रैम्प, शौंचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर आदि) का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लिया।
   उन्होंने पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों से निर्भीक एवं निडर होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की और कहा की मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार है। किसी के बहकाने, फुसलाने में न आयें, देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये स्वयं मतदान केन्द्र जाकर मतदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान पोलिंग बूथों पर पेयजल, स्वच्छता, शौंचालय, विकलांग वोटरों के लिये रैम्प तथा शौंचालय आदि के बारे में सम्बन्धित से पूंछतॉछ की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण कर  ली जायें।  

पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि निर्भीक होकर आप सब लोग मतदान करें, मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार एवं दायित्व है। पुलिस प्रशासन आपके साथ है।

जनपद के चार तहसीलों में ईवीएम व वीवीपैट मतदाता जागरूकता हेतु एलईडी मोबाइल वैन के माध्यम से किया जा रहा है प्रचार-प्रसार।

- Advertisement -

    सुलतानपुर 14 दिसम्बर/मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में जनपद के 04 तहसीलों सदर, जयसिंहपुर, लम्भुआ व बल्दीराय में एलईडी मोबाइल मतदाता जागरूकता वैन के माध्यम से ईवीएम व वीवी पैट के बारे में मतदाताआंे को जागरूक किया जा रहा है। तहसील कादीपुर में अगले चरण में एलईडी के माध्यम से ईवीएम व वीवी पैट जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। जनपद के सभी तहसीलों में एक-एक एलईडी मोबाइल वैन आगामी 20 दिसम्बर, 2021 से 03 जनवरी, 2022 तक ईवीएम एवं वीवी वैट के प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक करेगी। 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता ने समस्त तहसीलदार को निर्देशित किया है कि प्रत्येक मोबाइल एलईडी वैन प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ कर सायंकाल 05 बजे तक कम से कम 04-05 मतदान केन्द्रों पर जागरूकता कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 20-25 मतदान स्थल के मतदाताओं के समक्ष ईवीएम/वीवी पैट के प्रदर्शन/जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न करायें। उन्होंने निर्देशित किया है कि जागरूकता अभियान कार्यक्रम/योजना इस प्रकार तैयार की जाय कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा से पूर्व प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र, हाट-बाजार, गॉव/मजरा आदि आच्छाादित हो सके।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.