- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पीएममोदी के #पूर्वांचलएक्सप्रेसवे के #उद्घाटन में अपनी #तीनअगुलियां गवा चुके #अपनादल के #जिलामहासचिव ने #अनुप्रियापटेल से सुनाया अपना #दुखड़ा,हर संभव मदद का #आश्वासन।

0 470

रविवार को आज़मगढ़ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करने जा रही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से सुल्तानपुर जनपद अपना दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की, इसी मुलाकात के दौरान अपना दल के जिला महासचिव और प्रधानप्रतिनिधि राहुल गुप्ता ने सांसद से मिल कर बताया कि बीते 16 नवम्बर को सुल्तानपुर जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम में महिलाओं को रैली तक भेजने के लिए लगी बस में दूसरी बस की टक्कर हो गई जिससे हाथ की तीन अगुलियां कट गई ,जिला प्रशासन व सरकार से कोई भी मदद नही मिली।केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया ने भी राहुल से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अनुप्रिया ने कहा कि इलाज में जो भी खर्च आएगा उसे वे स्वयं वहन करेगी।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#गठबंधन के #सवाल पर #अनुप्रियापटेल ने कहा #चुनाव है #मजालीजिए।

- Advertisement -

बाइट- राहुल गुप्ता- जिला महासचिव अपना दल (एस)

आज़मगढ़ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करने जा रही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से मुलाकात करते हुए गठबंधन के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। कहा कि चुनाव आते ही अफवाह आम बात हो गई है,लोगों के विचार आते रहते हैं, ये स्वाभाविक प्रक्रिया है। इसका आनंद लेना चाहिए।

V/O- 1 दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आज आज़मगढ़ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। प्रदेश के प्रत्येक जिलों में ये अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी रैली के तहत लोगो को संबोधित करने के लिये वे आज़मगढ़ जा रही है। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा कि पिछला तीन चुनाव उन्होंने भाजपा के साथ लड़ा है, चौथा चुनाव लड़ने जा रही हूँ। इसके लिये बात चीत की जा रही है। वहीं सपा से गठबंधन के सवाल और उड़ती अफवाह पर अनुप्रिया ने कहा कि राजनीति के अफवाह बात, और लोगों के विचार आते रहते हैं। ये स्वभाविक प्रक्रिया है, इसका आनंद लेना चाहिए।

बाइट- अनुप्रिया पटेल- केंद्रीय मंत्री

Leave A Reply

Your email address will not be published.