- Advertisement -

#राज्यपाल ने #आंगनबाड़ीकार्यकत्रियों को किया #निर्देशित, किसी भी तरीके से #केंद्रों में आने वाले #बच्चों को #सिखायापढ़ाया जाय,#वीडियोरिपोर्ट में देखे क्या कहा #आनंदीबेनपटेल ने।

0 338

सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को आंगनबाड़ी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुल्तानपुर पहुंची। राम नरेश त्रिपाठी सभागार में राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने और उन केंद्रों को सामान उपलब्ध करवाने वाले कई महाविद्यालयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित दिया।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित किया। मंच से राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि किस तरीके से आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को सिखाया और पढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा की आजकल के बच्चों का आई क्यू बहुत ज्यादा है।

- Advertisement -

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#आनंदीबेनपटेल ने #आंगनबाड़ीकार्यक्रम में आज के बच्चों को क्यों कहा कि आई क्यू बहुत है।,देखे #रिपोर्ट।

बाईट- आनंदीबेन पटेल- राज्यपाल उत्तर प्रदेश (मंच से बोलती हुई )

Leave A Reply

Your email address will not be published.