- Advertisement -

#सुल्तानपुर-अपना #गन्ना #फूंक कर #किसानों जताई #नाराजगी, #प्राइवेटचीनीमिल में गन्ना भेजने का बनाया जा रहा है #दबाव।

0 312

-सुल्तानपुर में आज किसानों ने अपना गन्ना फूंक कर नाराजगी जताई । आरोप है कि जिले कि इकलौती चीनीमिल के बजाय जिला गन्ना अधिकारी सांठ गांठ के चलते बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ की प्राइवेट चीनी मिल में गन्ना भेजने का दबाव बना रहे हैं। गन्ना किसान इसके लिये पिछले 8 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्रशाशन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। लिहाजा किसानों ने आगामी 7 दिसम्बर को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

- Advertisement -

वीओ- दरअसल जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय के सामने गन्ना किसान पिछले 8 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला गन्ना अधिकारी राधे श्याम पासवान जिले की इकलौती सहकारी चीनीमिल के बजाय जिले के 7 गांव के किसानों का गन्ना बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ स्थित प्राइवेट चीनीमिल में किसानों का गन्ना भिजवाने का दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि जिला गन्ना अधिकारी राधे शयम पासवान की हैदरगढ़ की प्राइवेट चीनीमिल प्रबंध तंत्र से सांठ गांठ है लिहाजा वे सहकारी के बजाय वहां किसानों का गन्ना भिजवा रहे हैं। किसानों की माने तो इसके लिये उन्होंने आलाधिकारियों से इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई ठोस कदम नही उठाया गया। वही लगातार गन्ना अधिकारी द्वारा दबाव बनाए जाने से नाराज गन्ना किसान आज अगर हो उठे और कार्यालय के सामने ही गन्ना जला कर अपना विरोध दर्ज करवाया। किसानों ने चेतावनी दी है कि किसान गन्ना जला देंगे लेकिन हैदरगढ़ चीनीमिल नही भेजेंगे। इसके साथ ही इन्होंने चेतावनी दी है कि आगामी 7 दिसंबर को अगर आंदोलन की चेतावनी दी है उन्होंने कहा कि ट्रेन रोकी जाएगी साथ ही जहां जहां हैदरगढ़ चीनीमिल का तौल के लिये कांटा लगा है वहां से जाने वाली गन्ना लदी ट्रकों को भी रोका जाएगा।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-लगभग दो हफ़्तों से चल रहे #किसानआंदोलन में आई #गरमाहट, #फूंका #किसानों ने #अपनागन्ना।

बाइट-राम प्रकाश सिंह गुड्डू- किसान नेता

Leave A Reply

Your email address will not be published.