- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#अस्थायीगोवंशआश्रयस्थल बेरा मारूफपुर का #डीएम #सीडीओ ने किया #आकस्मिकनिरीक्षण।

0 217

जिलाधिकारी ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल बेरा मारूफपुर विकास खण्ड दोस्तपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण।

      सुलतानपुर 04 दिसम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा शनिवार को अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल बेरा मारूफपुर विकास खण्ड दोस्तपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 82 गोवंश आश्रय स्थल पर संरक्षित पाये गये, जिसमें 36 नर व 46 मादा संरक्षित पाये गये। 

जिलाधिकारी द्वारा केयरटेकर को विशेष रूप से रात में रूकने के निर्देश दिये गये एवं गोवंश के चारा एवं भूषे की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में होने के लिये निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश के खान-पान एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#डीएम, #एसपी व #सीडीओ ने 36वीं #जनपदीयबालक्रीड़ा प्रतियोगिता का #शुभारम्भ #फीताकाटकर किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.