- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#आठदिसम्बर को #निवर्तमानसरकार्यवाहजोशी करेंगे #संघविभाग #कार्यालय का #लोकार्पण।

0 190

आरएसएस का आधुनिक कार्यालय पूर्वांचल की गतिविधियों का होगा केंद्र

संघ के एजेंडे को गति प्रदान करेगा नया कार्यालय

- Advertisement -

8 दिसम्बर को निवर्तमान सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी करेंगे संघ के विभाग कार्यालय का लोकार्पण

- Advertisement -

सुलतानपुर।अयोध्या- प्रयागराज राजमार्ग पर सुल्तानपुर शहर के नजदीक स्थित कस्बा, महाराणा प्रताप द्वार के पास बने सुल्तानपुर विभाग के नवनिर्मित आरएसएस कार्यालय का आधुनिक भवन पूर्वांचल की गतिविधियों का केंद्र होगा।आगामी 8 दिसंबर को मध्यान्ह 1:00 बजे संघ के निवर्तमान सरकार्यवाह सुरेश जोशी (भैय्या जी जोशी) संघ भवन का लोकार्पण करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुल्तानपुर विभाग के नवनिर्मित कार्यालय का नाम प्रो. राजेंद्र सिंह “रज्जू भैया” सदन रखा गया है।शहर के कस्बा में करीब 8 महीनों से संघ भवन का निर्माण चल रहा है।आरएसएस के आधुनिक भवन के निर्माण का कार्य 24 अप्रैल 2021 से प्रारंभ हुआ ,17 फरवरी 2021 को भूमि पूजन किया गया था।8 महीनों में पांच मंजिला इमारत बनकर तैयार हो गई है। संघ के आधुनिक भवन में लिफ्ट की व्यवस्था के साथ लगभग दो दर्जन कमरे,चार सौ लोगों का मीटिंग हाल,कॉन्फ्रेंस रूम व 50 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है।अयोध्याधाम,प्रयागराज, सुल्तानपुर,अमेठी , प्रतापगढ़ के बीच स्थित बना संघ का आधुनिक कार्यालय पूर्वांचल की गतिविधियों का केंद्र होगा।सुल्तानपुर में बने भव्य कार्यालय में आरएसएस की बड़ी और महत्वपूर्ण बैठकें व प्रशिक्षण आयोजित होंगे।शनिवार को विभाग प्रचारक अजीत जी, समाजसेवी राजेश पांडे,रूपेश सिंह, विजय सिंह रघुवंशी, शशिकांत पांडे, श्याम बहादुर पांडे, अरुण द्विवेदी आदि ने संघ के विभाग कार्यालय पर लग रहे टेंट व अन्य तैयारियों का जायजा लिया। 8 दिसंबर को लोकार्पण के दिन हजारों स्वयंसेवकों व लोगों के बैठने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

#सुल्तानपुर-#बेदूपाराअण्डरपास पर #जलभराव को लेकर #सांसदप्रतिनिधि व #रेलवेसहायकअभियंता ने किया #निरीक्षण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.