#सुल्तानपुर-#इसौलीविधानसभा क्षेत्र में निकाली गई #अटलयुवासंकल्पयात्रा #बाइकरैली।
इसौली विधानसभा क्षेत्र में निकाली अटल युवा संकल्प यात्रा बाइक रैली
जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सुल्तानपुर-देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पर अटल युवा संकल्प यात्रा बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली इसौली विधानसभा क्षेत्र के धम्मौर से निकाल कर विभिन्न मार्गों से होते हुए रवानिया पूरव पर आकर समाप्त हुई।इस बाइक रैली को भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली धम्मौर बाजार से शुरू हुई। रैली यहां से शुरू होकर कुढ़धाम,मझना,बबुरी,शिवनगर,अलीगंज,दाऊदपुर,रवानिया पश्चिम होते हुए रवानिया पूरव में समाप्त हुई।उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया । वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के विषय में जानकारी साझा की। इस बाइक रैली में जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा चंदन नारायण सिंह,सुधांशु सिंह,अशोक सिंह,सचिन पांडेय, अंश द्विवेदी, आकाश शर्मा,प्रदीप यादव, शंकर कश्यप ,रवि सिंह,दिलीप सिंह सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#सुल्तानपुर-#वाजपेयीकीजयंती पर हिमांशु मालवीय #गोष्ठी व #आरती का किया #आयोजन।