- Advertisement -

#सुल्तानपुर- #ईवीएम व #वीवीपैटमतदाता #जागरूकता #एलईडीमोबाइलवैन को #डीएम ने #हरीझण्डी दिखाकर किया #रवाना।

0 272

डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर से ईवीएम व वीवीपैट मतदाता जागरूकता एलईडी मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

    सुलतानपुर 08 दिसम्बर/ मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को 03 एलईडी मोबाइल मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह एलईडी वैन तहसील बल्दीराय, सदर एवं जयसिंहपुर के मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर मतदाता जागरूकता हेतु लगायी गयी है, जो 19 दिसम्बर तक चलेगी। इसी प्रकार तहसील लम्भुआ एवं कादीपुर के मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर मतदाता जागरूकता हेतु एक-एक एलईडी मोबाइल वैन आगामी 20 दिसम्बर, 2021 से 03 जनवरी, 2022 तक ईवीएम एवं वीवी वैट के प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक करेगी। 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने समस्त तहसीलदार को निर्देशित किया है कि प्रत्येक मोबाइल एलईडी वैन प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ कर सायंकाल 05 बजे तक कम से कम 04-05 मतदान केन्द्रों पर जागरूकता कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 20-25 मतदान स्थल के मतदाताओं के समक्ष ईवीएम/वीवी पैट के प्रदर्शन/जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न करायें। उन्होंने निर्देशित किया है कि जागरूकता अभियान कार्यक्रम/योजना इस प्रकार तैयार की जाय कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा से पूर्व प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र, हाट-बाजार, गॉव/मजरा आदि आच्छाादित हो सके।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#राज्यपालआनंदीबेनपटेल ने #आंगनबाड़ीकेन्द्रों को गोद लेने वाले #कालेजों के #प्रबन्धकों को किया #सम्मानित।

- Advertisement -

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर- #राज्यपालआनंदीबेनपटेल #आंगनबाड़ीकार्यक्रम में हुई #शामिल, सैकड़ों साल पुराने #पारिजातवृक्ष की की #परिक्रमा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.