- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#कलयुगीमां ने चला #सामदामदंडभेद की #चाल,करवा दिया #लड़की समेत #नाबालिगलड़के का #अपहरण,देखे #चौकाने वाली #वीडियोरिपोर्ट।

0 776

सबक सिखाने का तरीका तो आप ने बहुत देखा और सुना होगा लेकिन क्या कोई ऐसा सबक सिखाने का तरीका आपने देखा या सुना हैं। कि चुनाव की रंजिश में एक चाणक्य महिला अपने कूटनीति से विपक्षीयो को फ़साने के लिए अपने बच्चों का फर्जी अपरहण करवा कर ऐसी हरकत कर दी और केस भी दर्ज करवा दिया।
हैरान मत होइए यह चौकाने वाला वाकया सुल्तानपुर जनपद से है जहां पुलिस ने खुलासा करते हुए जानकारी दी। दो दो बच्चों के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हरकत में आई पुलिस ने जब पड़ताल की तो पूरा मामला खुल कर सामने आ गया। फिलहाल बच्चो को पड़ोसी जिले अयोध्या से सकुशल बरामद कर लिया गया साथ ही फर्जी मुकदमा लिखवाने वाली माँ समेत दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#कलयुगीमां ने चला #सामदामदंडभेद की #चाल,करवा दिया #लड़की समेत #नाबालिगलड़के का #अपहरण,देखे चौकाने वाली वीडियो रिपोर्ट।

रणनीतिकारो में यह बहुत मशहूर है जब किसी से कोई ना जीत पाए तो शाम दाम दंड भेद अपनाये। बस यही मामला लगभग यहां भी फिट बैठते दिख रहा है।दरअसल ये मामला है लंभुआ थाने के खसडे गांव का। इसी गांव की रहने वाले मानसिंह की पत्नी रानी सिंह ने शुक्रवार को सूचना दी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी महिमा और 8 वर्षीय बेटा आयुष स्कूल गए थे, लेकिन वापस नही लौटे। रानी ने शक के आधार पर आशंका जताई थी कि कोटेदारी और प्रधानी की रंजिश में ऊषा सिंह,हमराज सिंह, प्रधान प्रतिनिधि लालचंद्र यादव और बलराम यादव ने मिलकर उनके बेटे और बेटी का अपहरण कर लिया है और कोई अनहोनी कर सकते हैं। भाई बहन के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। आनन फानन हरकत में आई पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की। सर्विलांस और स्वाट टीम ने भी तहकीकात शुरू की। जिसके पुलिस ने अयोध्या जिले के बीकापुर स्थित शेर सिंह की आरामशीन ने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की माने तो रानी ने जिन लोगों को नामजद किया था उन्ही लोगों से कोटेदारी और प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश थी। हाल में ही प्रधान प्रतिनिधि लालचंद यादव ने रानी सिंह का कोटा भी निरस्त करवा दिया था जिसका मुकदमा भी कमिश्नरी में चल रहा है। मुकदमे में कोई रिलीफ न मिलता देख रानी सिंह ग्राम प्रधान समेत सभी के खिलाफ फर्जी अपहरण का कुचक्र रच डाला। फिलहाल अपहरण का फर्जी मुकदमा लिखवाने के जुर्म में पुलिस ने रानी और उसके साथी अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है और कार्यवाही में जुट गई है।

बाईट- विपिन कुमार मिश्रा- पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर

प्रेस नोट-401

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-11.12.2021
*थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा 18 घंटे में मिथ्या अपहरण की घटना का अनावरण करते हुए एक अभियुक्त एवं एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया *

दिनांक 10.12/2021 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर मे पंजीकृत मु0अ0सं0 565/2021 धारा 363/365 भा0द0वि0 का अभियोग वादिनी रानी सिंह द्वारा अपने विपक्षियों के विरूद्ध अपने बच्चों का अपहरण करने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक थाना लम्भुआ द्वारा, तत्काल एक टीम का गठन करते हुए व0उ0नि0 अखिलेश सिंह , उ0नि0 रविकान्त गुप्ता का0 इमरान व म0का0 पूनम यादव को अपहत बच्चों के बरामदीगी हेतु टीम गठित किया गया जिस पर उपरोक्त टीम द्वारा दिनांक 11/12/2021 को मुकदमें का खुलासा करते हुए तत्काल वादिनी व उसके साथी अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया तथा दोनो बच्चों को सकुशल बरामद किया गया जिसमें यह खुलासा हुआ कि वादिनी व उसके साथी द्वारा (प्रधानी चुनाव एवं कोटेदारी को लेकर) योजनाबद्ध तरीके से अपने ही बच्चों के अपहरण की कहानी बनाकर खुद के द्वारा बच्चों को छुपा देना तथा विपक्षियों के विरूद्ध बदले की भावना से अपहरण का झूठा मुकदमा लिखवाया गया था । जिससे मुकदमें में धारा 364/120बी/34भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – 1. रानी सिंह पत्नी मानसिंह निवासी खसड़े थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
2.अभियुक्त अखिलेश यादव पुत्र गयाप्रसाद यादव निवासी उपरोक्त
गिरफ्तारी का स्थान – डकाही मोड लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.-व0उ0नि0 अखिलेश सिंह
2.उ0नि0 रविकान्त गुप्ता
3.का0 इमरान
4.म0का0 पूनम यादव
बरामदगी का स्थान व दिनांक –ग्राम अरूवावाँ थाना पुराकलन्दर जनपद अयोध्या दिनांक 11.12.2021
बरामदगी– 1.महिमा सिंह पुत्री मानसिंह उम्र 17वर्ष
2. आयुष सिंह पुत्र मानसिंह उम्र 08 वर्ष

#वायरलवीडियो -लेकिन हमने #वर्दी में ऐसा #रूप नही देखा कि पिता की गोद में चीख रहे इस बच्चे की आवाज भी इस #वर्दीधारी को नही सुनाई दी। #दिल #झगझोड़ने वाली देखे #जबरदस्तस्टोरी।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


हमने #वर्दी में #संत भी देखा हैं।हमने #वर्दी में बेहद दानव भी देखा हैं ,देखे #वायरलवीडियो की #जबदस्तस्टोरी,पिता का #करुणबन्दन मत मारो #बच्चे को लग जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.