- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#कोरोनो में #गंभीरबीमारियों से #ग्रसितरोगी भी #लगवाएं, #कोरोनो का #डबलडोजटीका -डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव।

0 330

सुल्तानपुर-

सुल्तानपुर जनपद के सुप्रसिद्ध फिजीशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव ने कोविड-19के तीसरे वैरीअंट ओमी क्रोन के प्रभाव व बचाव संबंधी जागरूकता के लिए बुधवार को नगर के मेहमान रेस्टोरेंट में रोटरी क्लब के संयोजन में पत्रकार वार्ता आयोजित की।पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के तीसरे वैरीअंट ओमी क्रोन के बारे में लोगों को सचेत रहना है हमको इससे भयभीत होने की वजह इससे बचने के उपाय पर ज्यादा विचार करना चाहिए अभी संकट पूरी तरह टला नहीं है सभी को वैक्सीन के दोनों डोज समय से लगवा लेना चाहिए तथा पुराना प्रोटोकाल का पूर्णतया पालन करें जिससे हम इस नए वैरीअंट से बच सकें मास्क जरूर लगाएं तथा बार-बार अपने चेहरे को स्पर्श ना करें यही सबसे बड़ा कोरोनावायरस का बचाव है।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#कोरोनो के तीसरे चरण #ओमीक्रोन के #बचाब व #जागरूकता पर डॉ राजीव श्रीवास्तव ने की #पत्रकारवार्ता।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष वह जनपद के सुप्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉक्टर रवि त्रिपाठी ने अभी हाल में दिल्ली में डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव को इंडियाज मोस्ट प्रॉमिनेंट अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि रोटरी क्लब के साथ-साथ सुल्तानपुर जनपद के लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं डॉक्टर श्रीवास्तव ने सुल्तानपुर जनपद का नाम दिल्ली में रोशन क्या है इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर पवन रिवैलो ने कहा कि जब हम लोग छोटे थे 1984 से डॉ राजीव के बारे में जो समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते थे उसको सुना करते थे मगर आज हम उनके द्वारा किए गए कार्यों को देख रहे हैं और आपके साथ हमें कार्य करने का मौका भी मिल रहा है अभी और अवार्ड मिलेंगे।
नगर सुरक्षा संगठन के संरक्षक व सुप्रसिद्ध समाजसेवी बलदेव सिंह डॉ राजीव श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में आपका सहयोग सराहनीय रहा है जहां पर भी जरूरत पड़ती है हम लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-30 दिनों से #जिलापंचायतपरिसर में चल रहे #किसानआंदोलन पर #आखिरकार हुआ #समझौता।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-30 दिनों से चल रहे #किसानआंदोलन में #आखिकार हुआ #समझौता,#किसाननेता से हुई #तीखीनोकझोंक

Leave A Reply

Your email address will not be published.