- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#डीएम, #एसपी व #सीडीओ ने 36वीं #जनपदीयबालक्रीड़ा प्रतियोगिता का #शुभारम्भ #फीताकाटकर किया।

0 273

36वीं जनपदीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता-2021 का शुभारम्भ फीता काटकर डीएम, एसपी व सीडीओ ने किया।

        सुलतानपुर 04 दिसम्बर/परिषदीय 36वीं जनपदीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता-2021 का शुभारम्भ शनिवार को पुलिस लाइन (परेड ग्राउण्ड) सुलतानपुर में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह यादव के संयोजन में किया गया। इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद सुलतानपुर के 15 विकास क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 
         जिलाधिकारी द्वारा परिषदीय 36वीं जनपदीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता-2021 का फीता काटकर एवं आसमान में शांति का प्रतीक सफेद कबूतर व गुब्बारे छोड़कर खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री यादव ने बताया कि जूनियर संवर्ग बालक 100मी0 दौड़ में बल्दीराय ब्लाक के अंकित यादव ने प्रथम स्थान, भदैयॉ ब्लाक के पवन कुमार ने द्वितीय स्थान तथा कुड़वार के अवनीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  

इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी, जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी व श्रद्धा सिंह, समस्त ब्लाक व्यायाम शिक्षक सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#डीएम #सीडीओ ने #राजकीयधानक्रयकेन्द्र पारसपट्टी का किया गया #आकस्मिकनिरीक्षण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.