- Advertisement -

#सुल्तानपुर- #पुरानीपेंशनबहाली सहित नौ #सूत्रीयमांगों का #ज्ञापन #बीईओ को #सौंपा।

0 194

पुरानी पेंशन बहाली सहित नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बी ई ओ को सौंपा

शिक्षक संघ के ज्ञापन को बी ई ओ अजय सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजा।

- Advertisement -

लम्भुआ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ इकाई के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बी आर सी लम्भुआ पर शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन का कार्यक्रम ब्लाक अध्यक्ष रणवीर सिंह की अध्यक्षता में किया गया उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के आवाह्न एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय व जनपदीय संगठन के निर्देश पर ब्लॉक संसाधन केंद्र लम्भुआ पर सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन उपस्थित शिक्षकों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी लम्भुआ के समक्ष पढ़कर सुनाया गया बी ई ओ अंजय सिंह ने कहा कि जो ज्ञापन आज प्राप्त हुआ है उचित माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को आज ही भेज दिया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली , बेसिक विद्यालयों में कार्यरत संविदाकर्मियों को स्थाईकरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी प्रावधानों को समाप्त करना , 17140-18150 वेतन विसंगति को दूर करने, राज्य कर्मचारियों को प्राप्त होने वाले लाभों को सभी शिक्षकों को भी प्राप्त हो , मृतक आश्रित कोटे के अन्तर्गत योग्यता अनुसार नियुक्ति, विद्यालयों में चौकीदार कम सफाई कर्मचारी की नियुक्ति, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को भी कैशलेश चिकित्सा सुविधा, शिक्षकों को भी ग्रेजुटी की सुविधा प्रदान किया जाए उनकी सामूहिक बीमा राशि दस लाख किया जाए, आदि सहित मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर मंत्री द्वारिका प्रसाद यादव कोषाध्यक्ष अकबाल खां जनपदीय संगठन मंत्री लीला यादव एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ लम्भुआ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ लम्भुआ के मंत्री राधेश्याम यादव शिक्षामित्र संघ लम्भुआ के अध्यक्ष विवेक सिंह मंत्री जयप्रकाश लिपिक संवर्ग के अध्यक्ष हेमंत सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय पाण्डेय , विद्या प्रजापति जेके त्रिपाठी सुचित्रा नन्द चतुर्वेदी केदारनाथ द्विवेदी विजय सिंह बृजेश सिंह मातादीन रेनू सिंह संध्या पाठक सुमन सिंह मालती सौरभ दुबे सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर- #100मीटररेस में दीपा, अनन्या ने #बिखेराजलवा और #सबसेतेजदौड़े संजय यादव।

#सुल्तानपुर-#विधानसभा188 से #बसपाप्रत्याशी बनाये गये डा० डी एस मिश्रा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.