#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे, #जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।
प्रेस-नोट संख्या-416
*जनपद-सुलतानपुर
*दिनांक-24.12.2021*
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा 10 हजार रूपये का ईनामिया/शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 263/21 व 264/21 धारा 147/148/149/186/307/332/333/ 353/427/504/188/269 भा0द0वि0 व 7 सीएल एक्ट व 2/3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 व 3 महामारी व 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 से सम्बन्धित 01 नफर वारंटी 1.दयाराम पुत्र रामजीत निवासी धनाइतपुर मुस्तफाबाद सरैया थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 614/21 धारा 337/338/304/379/411 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण क्रमशः 1. प्रमोद पुत्र दयाराम नि0 मंगरावां थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर 2. रामसहाय पुत्र रूपधारी नि0ग्राम बनकेगांव फुटेहरी थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना-हलियापुर
थाना हलियापुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त रामबक्श अग्रहरी पुत्र स्व0 भगवान दास निवासी मेघमऊ थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
थाना कुडवार
थाना कुडवार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 509/2021 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त गुड्डू उर्फ ललित पुत्र रामराज नि0ग्राम निजामुद्दीनपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।
थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 575/2021 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त भम उर्फ बच्चा यादव पुत्र लालबहादुर यादव नि0ग्राम भिटौरा थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर के पास से 1 अदद सरसो की बोरी, 01 अदद पुरानी साइकिल व 01 अदद चप्पल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना दोस्तपुर से 04, थाना अखंडनगर से 03,थाना गोसाइगंज से 01,थाना को0नगर से 04, थाना धम्मौर से 01, थाना चाँदा से 02 कुल 15 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 295/21 धारा 323/504/506/394/507 भा0द0वि थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त 1. विजयशंकर सिंह पुत्र स्व0 राधेश्याम सिंह निवासी सेमरौना थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
को0नगर
थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा दि0 25/12/2021 01 नफर वारंटी अभियुक्त को कुच्ची पुत्र चन्दर निवासी बल्लीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।
को0नगर
थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा दि0 25/12/2021 01 नफर अभियुक्त/वारण्टी रामखेलावन पुत्र भईया राम निवासी बल्लीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौदीकला से 07,थाना गोसाइगंज से 04,थाना को0देहात से 03,थाना धम्मौर से 04,थाना जयसिंहपुर से 02 ,थाना कूरेभार से 01,थाना अखण्डनगर से 12,थाना कादीपुर से 02 कुल 35 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।