- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 211

प्रेस-नोट संख्या-391
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-02.12.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना कुडवार
थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1. फूलचन्द्र कनौजिया पुत्र पितई कनौजिया निवासी खादर बसन्तपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 2. रज्जन वर्मा पुत्र श्रीराम वर्मा निवासी खादर बसन्तपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम डडिवा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 10 – 10 लीटर कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 478/21 धारा 60 EX Act व मु0अ0सं0 479/21 धारा 60 EX Act पंजीकृत किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुडवार से 04 कुल 04 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

प्रेस-नोट संख्या-391
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-02.12.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना को0नगर
थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा एक नफर वाछिंत अभियुक्त सनुील शुक्ला पुत्र श्री हरीप्रसाद शुक्ला उम्र करीब 38 वर्ष नि0 पैगापुर थाना को0नगर सुलतानपुर को सम्बन्धित मु0अ0सं0 1098/21 धारा 323/504/506/326/427/307 भा0द0वि0 व धारा 3(2)V SC/ST ACT को मुखविर की सूचना पर करौदिया ओवर ब्रिज सुलतानपुर के नीचे से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया ।

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त नदीम पुत्र निजामुद्दीन नि0 लौहर दक्षिण थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अ0सं0 75/2018 धारा 135 भा0वि0अधि0 को गिरफ्तार करके मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर से, 07 थाना को0नगर से 04,थाना कूरेभार से 03 थाना कुडवार से 01, थाना को0देहात से 01,थाना जयसिंह से 02 थाना कादीपुर से 06,थाना मोतिगरपुर से 02 थाना चाँदा से 01 कुल 27 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

प्रेस-नोट संख्या-391
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-02.12.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना को0नगर
थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा एक नफर वाछिंत अभियुक्त सनुील शुक्ला पुत्र श्री हरीप्रसाद शुक्ला उम्र करीब 38 वर्ष नि0 पैगापुर थाना को0नगर सुलतानपुर को सम्बन्धित मु0अ0सं0 1098/21 धारा 323/504/506/326/427/307 भा0द0वि0 व धारा 3(2)V SC/ST ACT को मुखविर की सूचना पर करौदिया ओवर ब्रिज सुलतानपुर के नीचे से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया ।

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त नदीम पुत्र निजामुद्दीन नि0 लौहर दक्षिण थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अ0सं0 75/2018 धारा 135 भा0वि0अधि0 को गिरफ्तार करके मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर से, 07 थाना को0नगर से 04,थाना कूरेभार से 03 थाना कुडवार से 01, थाना को0देहात से 01,थाना जयसिंह से 02 थाना कादीपुर से 06,थाना मोतिगरपुर से 02 थाना चाँदा से 01 कुल 27 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

प्रेस-नोट संख्या-391
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-02.12.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना को0नगर
थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा एक नफर वाछिंत अभियुक्त सनुील शुक्ला पुत्र श्री हरीप्रसाद शुक्ला उम्र करीब 38 वर्ष नि0 पैगापुर थाना को0नगर सुलतानपुर को सम्बन्धित मु0अ0सं0 1098/21 धारा 323/504/506/326/427/307 भा0द0वि0 व धारा 3(2)V SC/ST ACT को मुखविर की सूचना पर करौदिया ओवर ब्रिज सुलतानपुर के नीचे से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया ।

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त नदीम पुत्र निजामुद्दीन नि0 लौहर दक्षिण थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अ0सं0 75/2018 धारा 135 भा0वि0अधि0 को गिरफ्तार करके मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर से, 07 थाना को0नगर से 04,थाना कूरेभार से 03 थाना कुडवार से 01, थाना को0देहात से 01,थाना जयसिंह से 02 थाना कादीपुर से 06,थाना मोतिगरपुर से 02 थाना चाँदा से 01 कुल 27 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

प्रेस-नोट संख्या-391
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-02.12.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
थाना कुडवार
थाना कुड़वार से पुलिस टीम द्वारा क्रमशः मु0अ0सं0 480/21 धारा 8/21 NDPS ACT बनाम अभियुक्त रमेश पाण्डेय पुत्र स्व0 राम गोपाल पाण्डेय उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम बांसी थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर व मु0अ0सं0 481/21 धारा 8/21 NDPS ACT बनाम अभियुक्त गुलजार पुत्र मो0 शमीम उम्र करीब 29 वर्ष निवासी मोहल्ला चिकमण्डी कुड़वार बाजार थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

#सुल्तानपुर-#ओमप्रकाशराजभर का होने वाली हैं #महापंचायत,#महिलामोर्चा के #दिब्याप्रजापति के #समर्थन में करेगे #जनसभा।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#ओमप्रकाशराजभर का होने वाली हैं #महापंचायत,प्रेसवार्ता में प्रजापति ने #सीएमयोगी को कह दी बड़ी बात,देखे पूरी वीडियो खबर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.