- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#प्रभारीजिलाधिकारी #अतुलवत्स की #अध्यक्षता में #मिशनशक्ति पर #जागरूकताकार्यक्रम का हुआ #आयोजन।

0 243

प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेज 3.0 अभियान के अन्तर्गत ‘‘कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन अधिनियम-2013‘‘ के प्रावधानों पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

    सुलतानपुर 09 दिसम्बर/ मिशन शक्ति फेज 3.0 अभियान के अन्तर्गत ‘‘कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन अधिनियम-2013‘‘ के प्रावधानों को लागू करने के 08 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में गुरूवार विकास भवन स्थित एनआईसी सुलतानपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण को प्रोजेक्टर के माध्यम से जूम के द्वारा लखनऊ स्थित संस्था एसोसियेशन फार एडवोकेसी एण्ड लीगल इनिशिएटिव (आली) की निदेशक सुश्री रेनू मिश्रा द्वारा ‘‘कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन अधिनियम-2013‘‘ के प्राविधानों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा द्वारा कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया गया। 

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्नालाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, सहायक जिला सेवा योजन अधिकारी डॉ0 दिनकर कुमार, सहायक श्रमायुक्त नासिर खान, सहायक अभियन्ता डी0आर0डी0ए0 दिनेश कुमार दूबे, पी0ओ0 डूडा सुनीता सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिह,, अधीक्षक जिला कारागार उमेश सिंह,, महिला थाना अध्यक्ष मीरा कुशवाहा, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता,, महिला शक्ति केन्द्र, सीता सिंह, केन्द्र प्रशासक, वन स्टाप सेंटर संरक्षण अधिकारी, गीता वर्मा, परामर्शदाता जिला बाल संरक्षण इकाई, सरोज यादव, जिला समन्वयक, महिला शक्ति केन्द्र, सत्यम मिश्रा, कम्प्यूटर ऑपरेटर, संजय तिवारी, कम्प्यूटर आपरेटर सह कलर्क एवं जनपद स्तरीय समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#कालाबाजारी के लिए जा रहा #सरकारीखाद्यान्न को #ग्रामीणों ने #पकड़ा?।

Leave A Reply

Your email address will not be published.