- Advertisement -

#सुल्तानपुर-सचिन पुजारी ने भेंट की #जरूरतमंद को #व्हीलचेयर

0 258

सचिन पुजारी ने भेंट की जरूरतमंद को व्हीलचेयर

सुल्तानपुर | दूबेपुर ब्लॉक के उगईपुर ग्राम सभा निवासी सचिन पुजारी ने यूनिक फाउंडेशन के सौजन्य से बच्चन श्रीवास्तव को दिया व्हीलचेयर बच्चन श्रीवास्तव उगईपुर ग्राम सभा के ही निवासी है वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए पंजाब में एक फैक्ट्री में काम करते थे चार महीने पहले कुछ ऐसी घटना जिससे वह तीसरी मंजिल से वो नीचे गिर गए जिससे उनका शरीर पूरी तरीके से पैरालाइज हो गया और अब वो चलने फिरने में पूरी तरह असमर्थ हो गए हैं। डॉक्टर ने उन्हें व्हीलचेयर पर बिठाकर टहलआने की बात कही परिवार व्हीलचेयर खरीदने की स्थिति में नहीं था जिसकी सूचना सचिन पुजारी को मिली तो वह तत्काल यूनिक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अनूप मिश्रा जी को अवगत कराया और उनसे अतिशीघ्र व्हीलचेयर की व्यवस्था कराने की बात कही जिस पर डॉ अनूप मिश्रा जी ने बात को संज्ञान में लेते यूनिक फाउंडेशन टीम व्हीलचेयर के साथ उगईपुर ग्राम सभा में पहुंची पीड़ित परिवार को व्हीलचेयर देकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया व्हीलचेयर पाकर पीड़ित परिवार बहुत ही प्रसन्न है सचिन पुजारी ने बताया यूनिक फाउंडेशन निरंतर मानव सेवा में तत्पर है इतनी कम समय में व्हीलचेयर की व्यवस्था कराने के लिए पूरे यूनिक फाउंडेशन टीम बधाई के पात्र हैं,इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष अनुज विश्वकर्मा संगठन मंत्री अनुशक्त आनंद उर्फ अन्नू भइया व अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

- Advertisement -

(#ITBP) #सिपाही बनने का #सपना लेकर टेस्ट देने पहुंचे एक युवक को #टैटूबनवाना पड़ा #महंगा,देखे #रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.