- Advertisement -

#सुल्तानपुर-अपनी #मांगों के #समर्थन में #बीआरसी पर #गरजेंगे #शिक्षक।

0 251

अपनी मांगों के समर्थन में बी आर सी पर गरजेंगे शिक्षक।

अपनी मांगों के समर्थन में बी ई ओ के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपेंगे

- Advertisement -

प्रेसनोट।

- Advertisement -

सुल्तानपुर ।अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के आवाह्न एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय व जनपदीय संगठन के निर्देश पर जनपद के प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा जाएगा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर के मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि दिनांक 15 दिसम्बर 2021को बी ई ओ के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली , बेसिक विद्यालयों में कार्यरत संविदाकर्मियों को स्थाईकरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी प्रावधानों को समाप्त करना , 17140-18150 वेतन विसंगति को दूर करने, राज्य कर्मचारियों को प्राप्त होने वाले लाभों को सभी शिक्षकों को भी प्राप्त हो , मृतक आश्रित कोटे के अन्तर्गत योग्यता अनुसार नियुक्ति आदि सहित मांग पत्र का ज्ञापन समय 3.30बजे बी आर सी प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा जाएगा।इस वावत समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है सभी बी ई ओ को भी अवगत कराया जा चुका है।
रणवीर सिंह
मीडिया प्रभारी
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर।

#सुल्तानपुर-#डीएम व #एसपी द्वारा #संवेदनशील/#अतिसंवेदनशील #मतदानकेन्द्रों का किया गया #निरीक्षण साथ ही चार #तहसीलों में #ईवीएम व #वीवीपैट #मतदाताजागरूकता के लिए निकली #एलईडीमोबाइल वैन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.