- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#असलहा ले कर #फ़ोटो बना #फेसबुक पर #वायरलकरना पड़ा #युवक को #महंगा,#कूरेभारपुलिस ने किया #गिरफ्तार।

0 277

प्रेस-नोट संख्या-411
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक 18.12.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध असलहे/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0स0 386/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त 1. आशिक अली पुत्र लियाकत हुसैन निवासी ग्राम धन्जई थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित को घटना स्थल पटना चौराहा से गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी
01 अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण
1.उ0नि0 सुखदेव सिंह
2. का0 सुनील पटेल
3.का0 अजीम अहमद

थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी अभि0 सागर पुत्र साबिग निवासी नरसड़ा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर से 02, थाना करौंदीकला से 01, थाना लम्भुआ से 03, थाना बंधुआकला से 01, थाना अखण्डनगर से 01, थाना मोतिगरपुर से 02 कुल 10 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

आज दिनांक 18.12.2021 को पुलिस अधीक्षक , सुलतानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक , सुल्तानपुर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर व प्र0नि0 कोतवाली नगर मय भारी पुलिस बल हेलमेट, डण्डा, बॉडीप्रोटेक्टर व दंगा निरोधक उपकरण के साथ थाना को0नगर क्षेत्रान्तर्गत 1. मधुसूदन इण्टर कॉलेज में 17 बूथ, 2. केश कुमारी महिला इण्टर कॉलेज में 13 बूथों व थानाध्यक्ष कुड़वार द्वारा थाना कुड़वार क्षेत्रान्तर्गत 1. बी0पी0 इण्टर कालेज में 04 बूथों व पुलिस बलों के ठहरने की व्यवस्था हेतु 2. रानी लक्ष्मी बाई बालिका इण्टर कॉलेज, 3. जय प्रभु शैक्षिक संस्थान, 4. धर्मा देवी महाविद्यालय की जायजा लेकर पेयजल, बिजली-पानी, शौचालय, मतदान केंद्रों की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत उ0नि0/हे0का0/आ0/म0आ0 को ब्रीफ किया गया। मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की समस्या होने की संभावना का अंदेशा दिखे तो वे इस बारे में संबंधित ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दे सकते हैं। जिससे चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न हो। आगामी निर्वाचन को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर
थाना कोतवाली नगर
दिनांक 17/12/2021
घटनास्थल नकराही
घटना का प्रकार तालाब में गाय गिरने की सूचना

कृत कार्यवाही पीआरवी 2833 को कॉलर द्वारा सूचना दिया गया कि एक नवनिर्मित तालाब में गाय गिर गई है। सूचना प्राप्त होते ही पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि नवनिर्मित तालाब जिसमें गाय फिसल कर गिर गई थी। फायर सर्विस की मदद से सकुशल गाय को बाहर निकाला गया।
पीआरबी स्टाफ
कमांडर हे0कां0 भरत राम
पायलट सत्यपाल सिंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.