- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#जरूरतमंदों के लिए आये हुए #कंबलों का #जिलापंचायतअध्यक्ष उषासिंह ने किया #वितरण।

0 374

जिला पंचायत अध्यक्ष ने गरीबो में वितरित किए शासन के कंबल

- Advertisement -

सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील सभागार में जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया गया।जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के लिये हमेशा फिक्रमंद रहती है।जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शीतलहर शुरू होते ही भाजपा सरकार ने गरीबों की मदद के लिये तहसील मुख्यालयों पर कम्बल भेज दिए है। उन्होंने कहा कि ठण्ड में कोई भी गरीब व्यक्ति औऱ राहगीर परेशान न हो,यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने समर्थ लोगो से अपने आसपास के गरीब परिवारों की मदद करने की भी बात कही। कंबल वितरण में ब्लाक की कई ग्राम पंचायतों के गरीबों को शासन द्वारा कम्बल वितरित किया।उप जिलाधिकारी बल्दीराय संजीव कुमार यादव ने कहा कि शीतलहर से बचाव के लिये गरीबों को कम्बल वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब परिवार कम्बल से अछूता नहीं रहेगा। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास,प्रधान प्रतिनिधि विजय पासी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीत,बीडीसी अतुल मिश्र,अखिलेश सिंह कल्लू,धर्मेंद्र सिंह,रानू,पूर्व बीडीसी मनजीत, बीडीसी प्रदीप यादव,सुरजीत सिंह,सुधीर शुक्ला,तिलक राम यादव,लेखपाल ओपी तिवारी,राधेश्याम यादव, समझावन, राम सुख आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.