- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पति की #हत्या कर #अपनेप्रेमी #बहनोई संग #मायानगरी को #फुर्र होने को #तैयारमहिला को #पुलिस ने #दबोचा,#आखिर क्या थी पूरी #कहानी,सुने उन्हीं की #जुबानी।

0 1,146

कहते हैं जब दिल आया गधी पर तो परी क्या चीज है यही हाल कमोवेश यहां का दिख रहा है जहां महिला का दिल अपने बहनोई पर आ गया और फिर पति की मारपीट ने सोने पर सुहागा का काम कर दिया और अपने प्रेमी के साथ मिल कर पति को मौत के घाट उतारने का फैसला कर लिया।यह वाक्या सुल्तानपुर जनपद का है जहां जहाँ बीते 26 नवम्बर को राजेन्द्र गुप्ता की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी उसी मामले का खुलासा करते हुए आज सुल्तानपुर जनपद के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने इस मीडिया को बुला कर इस रहस्यमयी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया।

दरसअल यह मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के डीगुरपुर बनकेगाव का है , जहाँ बीते 26 नवम्बर को राजेन्द्र गुप्ता की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी , मामले का खुलासा करते हुए कप्तान विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि म्रतक पति राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को उसकी पत्नी सरिता पसन्द नही करती थी , जिसका सम्बंध उसके अपने चचेरे बहनोई से था , जिसको लेकर सरिता व उसके पति राजेन्द्र प्रसाद में अक्सर तकरार व और फिर मार पीट हुआ करती थी। जिसको लेकर सरिता काफ़ी परेशान रहा करती थी।उसके उसने बहनोई प्रेमी जय प्रकाश गुप्ता के साथ मिल कर योजना बनाकर साथी महताब आलम के साथ बीते 26 नवम्बर को इस घटना को अंजाम दिया गया , और अपने प्रेमी के साथ माया नगरी मुंबई की तरफ फुर्र होना चाह रही थी। पुलिस की सर्विलांस टीम ने जब महिला के मोबाइल नंबर को खंगाला तो चौकाने वाला मामला हाथ लगा पुलिस ने तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया।जिसके बाद पुलिस ने तीनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए भेज दिया।इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र क्या कहते है आप भी सुने।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पति की #हत्या कर #अपनेप्रेमी #बहनोई संघ #मायानगरी को #फुर्र होने को #तैयारमहिला को #पुलिस ने #दबोचा,आखिर क्या थी पूरी #कहानी।

बाइट — पुलिस कप्तान

प्रेस-नोट संख्या-397
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-06.12.2021

- Advertisement -

थाना मोतिगरपुर पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया

दिनांक-26.11.2021 को डीगुरपुर बनकेगांव निवासी राजेन्द्र गुप्ता पुत्र रामफेर गुप्ता उम्र लगभग 32 वर्ष अपने खेत में धान की फसल उठाने गये थे वही पर राजेन्द्र गुप्ता की किसी अज्ञात व्यक्तित द्रारा गला दबाकर हत्या कर दी गयी । जिस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 391/2021 धारा 302, 120B भादवि0 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉ0 विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के द्वारा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमो का गठन किया गया । घटना के अनावरण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत , विपुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर तथा राधेश्याम शर्मा क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा जमीनी सूचना तथा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए थाना मोतिगरपुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा जाजूपुर मोड़ के पास से अभियुक्त 1-जय प्रकाश गुप्ता पुत्र जोखई गुप्ता निवासी देवराजपुर थाना करौदीकलां 2- महबूब आलम उर्फ सद्दाम पुत्र शरीफ निवासी मजझगवां थाना कादीपुर 3-सरिता पत्नी स्व0 राजेन्द्र गुप्ता निवासी डीगुरपुर बनकेगांव जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ में अभियुक्त जयप्रकाश गुप्ता व अभियुक्ता सरिता पत्नी स्व0 राजेन्द्र गुप्ता बताया कि साहब मै अपने पति को पसन्द नही करती थी मै अपने चचेरे बहनोई जय प्रकाश गुप्ता को पसन्द करती थी जिनसे हमारा करीब 06-07 साल से सम्बन्ध है इसी कारण से मेरे पति मुझे बहुत परेशान व मारते पीटते थे । जयप्रकाश गुप्ता उसके घर आता जाता था तो राजेन्द्र गुप्ता मना करता था । सरिता परेशान हो चुकी थी वह जयप्रकाश गुप्ता से कहती थी कि मैं यहां नही रहुंगी मुझे मुम्बई ले चलो तब मैने और मेरी साली सरिता ने मिलकर राजेन्द्र गुप्ता को रास्ते से हटाने की योजना बनायी और मैने बताया की मै मुम्बई से आकर तुम्हारे घर आऊंगा और मौका पाकर तुम्हारे पति को रास्ते हटा दूंगा और तुम्हारे पति को रास्ते से हटाकर तुम्हे व तुम्हारे बच्चो को लेजाकर मुम्बई चले जायेंगे योजना के मुताबिक मै दिनांक 24/11/2021 को मुम्बई से चल कर सुलतानपुर आया सुलतापुर से मैने अपने साथी महताब उर्फ सद्दाम को फोनकर के बताया तो सद्दाम मुझे कादीपुर बस अड्डा पर दिनांक 26/11/2021 को मिले जिन्हे मैने अपनी योजना के बारे मे सद्दाम को बताया तो सद्दाम तैयार हो गया और मै व महताब आलम उर्फ सद्दाम योजना के मुताबिक मोतिगरपुर आये और सरिता को फोन से बताया की हम मोतिगरपुर आ गये है तो सरिता मे बताया की मेरे पति खेत पर धान की ढुलाई कर रहे है मै खेत पर करीब 06.00 बजे शाम को पहुच गया तो मेरा साढू राजेन्द्र गुप्ता खेत पर मिला खेत मे धान की बोरी लाते हुये मिला जिससे मैने कहा की क्या हालचाल है उसने कहा की तुम इतने टाइम पर क्यो आये हो और मुझसे बहस करने लगा तो मैने व मेरे साथी महताब आलम ने मिलकर जमीन पर गिराकर गला दबाया और उसी के अंगौछे से गले कसकर उसकी हत्या कर दी । अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त
1-जय प्रकाश गुप्ता पुत्र जोखई गुप्ता निवासी देवराजपुर थाना करौदीकलां 2- महबूब आलम उर्फ सद्दाम पुत्र शरीफ निवासी मजझगवां थाना कादीपुर 3-सरिता पत्नी स्व0 राजेन्द्र गुप्ता निवासी डीगुरपुर बनकेगांव थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर

बरामदगी
1. एक अदद एन्ड्राइड फोन VIVO- (मोबाइल अभियुक्ता)
2. एक अदद एन्ड्राएड फोन VIVO व एक अदद फोन कचौडा कम्पनी (अभि0जयप्रकाश के पास से)
3. एक अदद एन्ड्राएड फोन OPPO कम्पनी (अभि0 महताव आलम उर्फ सद्दाम)

गिरफ्तार करने वाली टीम
1-प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन थाना मोतिगरपुर

  1. उ0नि0 मो0 अकरम खां प्रभारी स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
    3.उ0नि0 कालिका प्रसाद थाना मोतिगरपुर
  2. उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप थाना मोतिगरपुर
    5.,उ0नि0 परमात्मा सिंह, स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
    6.हे0का0 अनुराग सिंह, स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
    7.हे0का0 निर्भय सिंह, स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  3. हे0 का0 समरजीत , स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
    9.का0 तेजभान का0 विकास सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर,
    10.आरक्षी चालक राहुल जयसिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
    11.का0सिन्टू यादव थाना मोतिगरपुर
    12.का0 सनोज यादव थाना मोतिगरपुर
    13.अमित कुमार थाना मोतिगरपुर
    14.म0का0संगीता पटेल थाना मोतिगरपुर
Leave A Reply

Your email address will not be published.