- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#चुनाव को लेकर #डीएमएसपी ने #सरकारीशराब की #दुकानों को किया #आकस्मिकनिरीक्षण।

0 206

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी जनपद सुलतानपुर द्वारा सरकारी शराब के ठेकों/दुकानों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 29.01.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी जनपद सुलतानपुर द्वारा मय फोर्स के थाना को0नगर क्षेत्र में सरकारी शराब के ठेकों/दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जनपद में संचालित पयागीपुर स्थित देशी, विदेशी मदिरा व बीयर आदि की दुकानों/ठेकों पर स्टॉक का निरीक्षण किया गया तथा सभी के लाईसेंस एवं रेटलिस्ट को चैक किया गया तथा दुकानों/ठेकों पर मौजूद संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों को भी चेक किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्य रूप से यह भी चैक किया गया कि किसी शराब की दुकान/ठेके पर किसी प्रकार की कोई अवैध शराब अथवा कोई अपमिश्रित शराब आदि का विक्रय तो नही किया जा रहा है । सभी सेल्समैनों को सचेत किया गया कि अपने ठेको/दुकानों पर किसी प्रकार की कोई अपमिश्रित शराब की बिक्री न की जाए जिससे आमजन को कोई क्षति पंहुचे । अगर कोई सेल्समेन इस तरह के कृत्य में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#थानागोसाइगंज क्षेत्र में #महिला ने #गांव के कुछ लोंगो पर लगाया #आरोप,क्या कहते हैं #ASP

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस
[ प्रेस-नोट संख्या-026
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-29.01.2022

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा 01 नफर शातिर को चोर अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार
थाना दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 17/2022 धारा 457/380 भा0द0वि0 मे प्रकाश मे आया अभियुक्त शाह मुहम्मद पुत्र स्व0 मुख्तार निवासी ग्राम अड़नपुर थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर को शाहीपुल बैरियर के पास से चोरी का एक अदद गाड़ी उठाने का जैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी– एक अदद जग पुराना (गाड़ी उठाने का) सम्बन्धित मु0अ0सं0 17/2022 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 ।

- Advertisement -

थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा 01 नफर दुष्कर्मी बाल अपचारी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 03/22 धारा 376/504/506 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित बाल अपचारी अभियुक्त रघुवीर निषाद पुत्र राम बचन निवासी पहाड़पुर बस्तीपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को कामतागंज तिराहे से गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर से 05, थाना कूरेभार से 02, थाना कादीपुर से 04, थाना लम्भुआ से 06, थाना चाँदा से 02, कुल 19 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

#सुल्तानपुर-#चुनावविधानसभा2022,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान-अयोध्याबॉर्डर #विधानसभा188 के #गांव के लोगो ने रखी #अपनीराय।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur,#चुनाव2022,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान-अयोध्याबॉर्डर #विधानसभा188,#धनपतगंज #पिपरीसाईंनाथपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.