- Advertisement -

#सुल्तानपुर-प्रथम व द्वितीय पाली की #उत्तरप्रदेशशिक्षकपात्रता #परीक्षा को #डीएम #एसपी ने किया #निरीक्षण।

0 144

मतदाता जागरूकता एक्स्प्रेस बस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस के माध्यम से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक

- Advertisement -

        सुलतानपुर 23 जनवरी/जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में स्वीप योजना के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता हेतु, मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस के माध्यम से जनपद वासियों को मतदान करने के लिए जागरुक करने हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय तथा उपजिलाधिकारी कहकशां अंजुम द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहन बस UP78FT 9338 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
      मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस लोगो को विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। 23 जनवरी को प्रातः 10 बजे स्थान क्लेक्ट्रेट परिसर से चलकर जनपद के निम्न स्थानों सोनावां से चांदा (15 किमी0) , चांदा से कादीपुर(13 किमी0), कादीपुर से बरौसा(20 किमी0), बरौसा से जयसिंहपुर(6 किमी0), जयसिंहपुर से कूरेभार (20 किमी0), कूड़ेभार से देहली बाजार(18किमीं0), देहली बाजार से बल्लीपुर(08किमीं0), बल्लीपुर से कुड़वार(10किमी0) एवम कुड़वार से सुलतानपुर(20 किमी0) अर्थात कुल 130 किमी की यात्रा तय करेगी।

मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस भ्रमण के दौरान निर्वाचन विषय से सम्बन्धित क्विज, गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रमो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेगी। मतदाता जागरूकता एक्स्प्रेस बस पर जनपद के शिक्षा विभाग, एन0एस0एस0 तथा भारत स्काउट एंड गाइड उ0प्र0 के उपस्थित वैलंटियर्स भी उपस्थित रहेंगे, जो मतदाताओं को जागरूक करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान करें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
[: शिक्षक पात्रता परीक्षा ससमय करायी गयी प्रारंभ।

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों के अंदर कराया गया प्रवेश।

प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न ।

- Advertisement -

सुलतानपुर 23 जनवरी / जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ कराया गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्त प्रदेश द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में परीक्षार्थियों को निर्धारित समय 9ः30 बजे तक परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश कराया गया । जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शासनादेश में स्पष्ट उल्लेख है कि परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद निर्धारित समय से 9ः30 बजे के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी। इस आशय का निर्देश अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर स्पष्ट अंकित है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा सहित सभी जोनल अन्य मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे। जिसके क्रम में प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा शान्तिर्पूण ढंग से सम्पन्न करायी गयी। जिलाधिकारी व पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज केश कुमारी, राणा प्रताप पी0जी0 कॉलेज में भ्रमण कर परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया गया तथा कुछ परीक्षार्थियो का प्रवेश पत्र अंकित फोंटोग्राफ अन्य कार्ड मिलान कराते हुये पूछताछ की गयी। जिलाधिकारी द्वारा स्कूल में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरा के फुटेज को
भी स्क्रीन पर देखा गया।
………..…………………..
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

#सुल्तानपुर-#चुनाव2022,#विधानसभा189, #मुसहरनचना #ग्रामपंचायत के #गांवसेमरा में #मुस्लिमों ने #Kdnews12 चैनल के #हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो में खुल कर रखी राय,#देखेवीडियो रिपोर्ट।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#चुनाव2022,#विधानसभा189, #मुसहरनचना #ग्रामपंचायत के #गांवसेमरा में #मुस्लिमों ने चैनल के #हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो में खुल कर रखी राय

Leave A Reply

Your email address will not be published.