- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#बेखौफचोरों का #दुस्साहस,#गाड़ी का #कांचतोड़ उड़ाए #नगदीसमान, देखे #खबरविस्तार से।

0 333

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले में बीती शाम एक फूड मॉल के सामने खड़ी गाड़ी से चोरों ने शीशा तोड़कर लाखों रुपये लेकर रफूचक्कर हो गए ,बहरहाल चोरो की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

- Advertisement -

- Advertisement -


सुल्तानपुर-क्यो अधेड़ ने नदी में लगाई छलांग,एसडीआरएफ टीम नदी की छान रही हैं खाक?, बेखौफ चोरों का दुस्साहस,गाड़ी का कांच तोड़ उड़ाए नगदी समान, देखे दोनों खबर विस्तार से।

V/O- दरसअल यह मामला बस स्टेशन समीप अवन्तिका फूड मॉल का है , जहाँ बीती शाम धनपतगंज निवासी राजेन्द्र प्रताप सिंह अपनी माँ अर्चना सिंह के साथ घर मे पड़ी शादी के लिये समान खरीदने सुल्तानपुर आये थे , बताया जाता है राजेन्द्र प्रताप सिंह की माँ के पास एक लाख चालीस हजार रुपये थे , जिसमे से अर्चना सिंह ने लगभग पैतालीस हजार रुपये की खरीददारी कर नाश्ते करने के लिये अवन्तिका फूड मॉल के सामने कार खड़ी कर मॉल में चले गए , इसी बीच कार में रक्खे बैग के अंदर नब्बे हजार रुपये मोबाइल, आधार कार्ड पैन कार्ड चोर ने वाहन का शीशा तोड़कर बैग लेकर फरार हो गया , बहरहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने सी सी टी वी कैमरे में कैद चोर की हरकत सहित तमाम विन्दुओं के जांच में जुटी हुई है।

बाइट- राजेंद्र प्रताप सिंह (पीड़िता)

Leave A Reply

Your email address will not be published.