- Advertisement -

#सुल्तानपुर-21 व 25 #जनवरी को #जागरूकताशिविर का होगा #आयोजन।

0 170

21 व 25 जनवरी को विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का होगा आयोजन।

    सुलतानपुर 18 जनवरी/ सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा संतोष राय की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा 21 जनवरी, 2022 को (शुक्रवार) को समय 12 बजे से तहसील लम्भुआ जनपद सुलतानपुर तथा 25 जनवरी, 2022 (मंगलवार) को समय 01 बजे ब्लाक मुख्यालय दूबेपुर जनपद सुलतानपुर में एक विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें उपस्थित जन समुदाय को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए नालसा द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं तथा उ0प्र0 राज्य सरकार द्वारा बाल संरक्षण संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विधिक जानकारी प्रदान की जायेगी।
   जन समुदाय से अपील की है कि आप तहसील लम्भुआ जनपद सुलतानपुर में  21 जनवरी, 2022 को समय 12 बजे से तथा 25 जनवरी, 2022 को समय 01 बजे से ब्लाक मुख्यालय दूबेपुर जनपद सुलतानपुर में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठायें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर,#विधानसभाचुनाव2022 का #चर्चितशो #हालक्याहैदिलोका …,देखे #विधानसभा188 में बाजार कटकाखानपुर में लोगो खुल कर रखी राय।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर,#विधानसभाचुनाव2022 का #चर्चितशो #हालक्याहैदिलोका …,देखे #विधानसभा188 में बाजार कटकाखानपुर में लोगो खुल कर रखी राय,कौन होगा #अगलासीएम,हुई #गरमागरमबहस,

सहयोगी रिपोर्टर-सुधीर कुमार यादव।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।

Leave A Reply

Your email address will not be published.