- Advertisement -

#सुल्तानपुर-(आरोप)क्यो #पुलिस को देख #अधेड़ ने #नदी में लगाई #छलांग,#एसडीआरएफ व #पुलिसटीम नदी की छान रही हैं #खाक?, देखे #खबरविस्तार से।

0 222

सुलतानपुर में बीती शाम आरोप लग रहा है कि पुलिस के डर के चलते एक अधेड़ नदी में कूद गया। तब से अब तक अधेड़ का कोई पता न चल सका है।बताया यह जा रहा है कि अवैध शराब बनाने की आशंका में पुलिस ने उसे दौड़ाया था, जिसके बाद बचाव में अधेड़ नदी में कूद कर डूब गया। हलांकि पुलिस कप्तान मामले में पुलिस की संलिप्तता को सिरे से खारिज कर दिया। वहीं डूबे अधेड़ की तलाश के लिये एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर टीम लगा दी गई है। लेकिन खबर लिखे जाने तक अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

- Advertisement -


सुल्तानपुर-क्यो अधेड़ ने नदी में लगाई छलांग,एसडीआरएफ टीम नदी की छान रही हैं खाक?, बेखौफ चोरों का दुस्साहस,गाड़ी का कांच तोड़ उड़ाए नगदी समान, देखे दोनों खबर विस्तार से।

वीओ- दरअसल ये मामला है बल्दीराय थानाक्षेत्र के बरासिन गांव का। इसी गांव में बीती शाम बल्दीराय पुलिस ने अवैध शराब की रोकथाम के लिये छापा मारा था। इसी दौरान गांव का 55 वर्षीय जयश्री निषाद जानवरों के लिये पत्ती तोड़ने गया हुआ था।परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे अवैध शराब बनाने वाला जानकर जयश्रीनिषाद को दौड़ा लिया। पुलिस को आता देख डर वश जयश्री गोमती नदी में कूद गया। नदी में कूदने के बाद भी पुलिस ने उसे निकालना मुनासिब नही समझ लिहाजा जयश्री नदी में डूब गया और पुलिस कर्मी मौके से चलते बने।

बाइट- रामश्रृंगार शुक्ला- चश्मदीद ग्रामीण

- Advertisement -

वीओ-वहीं इस बात की जानकारी जब परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। शाम को ही परिजनों ने पुलिस को फोन किया, लेकिन तत्काल आने के बाद पुलिस रात में 8 बजे पहुंची। जिसे लेकर परिजनों और ग्रामीणों में खासा नाराजगी है और वे सारा ठीकरा बल्दीराय पुलिस पर मढ़ रहे है ।

बाइट- मृतक की पुत्री
बाइट-

वीओ- वहीं पुलिस की कारगुजारी सोशल मीडिया पर चली तो हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में पुलिस की संलिप्तता को सिरे से ही खारिज कर दिया। उनकी माने तो कल स्थनीय पुलिस अवैध शराब बनने वालों पर शिकंजा कंसने के लिये गांव गई हुई थी। वहां अवैध शराब की भट्ठियों और लहन को नष्ट कराया गया था, जिस स्थान की बात हो रही है वो स्थान घटना स्थल से बेहद दूर है।

बाइट- विपिन कुमार मिश्रा- पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर।

फिलहाल अधेड़ जयश्री की तलाश के लिये एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर लगाए गए हैं।खबर चलने तक अभी तक अधेड़ व्यक्ति की जानकारी नही हो पाई है। सुल्तानपुर जनपद की रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.