- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#कटकाखानपुर से #मायंग जाने वाली #सड़क के #क्षतिग्रस्त पर #समाजसेवी ने #डीएम को #सौंपाज्ञापन।

0 266

सौरभ मिश्रा ने खोल दिया नया मोर्चा

कटका खानपुर से मायंग जाने वाली सड़क के क्षतिग्रस्त के सम्बंध में जिलाधकारी को ज्ञापन सौंपा गया । रोड के नवीनकरण व बाजार में पक्की नाली की व्यवस्था की मांग की गई । इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी सौरभ मिश्र ने कहा कि कटका खानपुर से मायंग जाने वाली रोड इस समय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है किस पर रोजाना कोई न कोई चोटिल हो रहा है , ऐसे में लगातार उस रोड पर नवीनीकरण की मांग उठ रही है और यह समस्या केवल कटका खानपुर की ही नहीं है बल्कि जिले की विभिन्न सड़कों का यही हाल है चाहे बगिया चौराहा से बिरसिंहपुर रोड हो, चाहे मोतिगरपुर से दोस्तपुर का रोड हो , वह चाहे बल्दीराय से मुसाफिरखाना का हो, ऐसे में सुल्तानपुर प्रशासन पूरी तरह से गड्ढा मुक्त कराने के नाम पर फेल नजर आ रहा है, योगी सरकार के बड़े-बड़े वादे गड्ढा मुक्त के धरा शाही नजर आ रहे हैं जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का कार्य किया गया उनसे मांग की गई रोड के नवीनीकरण के लिए बाजारों में पक्की नाली की सुनिश्चित व्यवस्था कराए जाने के लिए, अगर ऐसा नहीं होता है आने वाले समय में चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ , साथ में कहा मेनका गांधी , सूर्यभान सिंह विधायक गड्ढा मुक्त कराने के नाम पर खेल नजर आ रहे हैं आज तक वह लोग इस रोड के लिए कर कभी भी किसी भी प्रकार की चिंता ना ही जाहिर की जो एक चिंतनीय विषय है अगर ऐसा नहीं होता है तो हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे । इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभा रहे । शुभम मिश्रा , सुधीर यादव , मुकेश शुक्ला , सोनू यादव आदि लोग रहे ।।

- Advertisement -

#Sultanpur-#Kdnews पहुंचा आज #धनपतगंज, #टीकरगांव में #वोटरों के बीच हुआ #चर्चितशो #हालक्याहैदिलोकी…देखे #जबरदस्तबहस।

- Advertisement -

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#यूपी2022चुनाव- #सुल्तानपुर, किसकी आने वाली है #सरकार,विधानसभा188 गांव टीकर का देखे शो,हाल क्या है दिलों का..? पर बहस,चर्चित शो सिर्फ Kdnews12 पर

Leave A Reply

Your email address will not be published.