#सुल्तानपुर-#ग्रामपंचायत 11 लाख से बनेगा #अंत्येष्टिस्थल,#प्रमुख ने किया #भूमिपूजन।
11 लाख से बनेगा अंत्येष्टि स्थल,हुआ भूमिपूजन
सुल्तानपुर।बल्दीराय बल्दीराय की ग्राम पंचायत निसासिन में शवों के दाह संस्कार के लिए 11 लाख रुपए की लागत से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जाएगा। इसका गायत्री परिवार से आचार्य शिवशंकर अग्रहरि ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह से पूजा अर्चना कराकर व ईंट रखकर भूमिपूजन कराया। अंत्येष्टि स्थल के निर्माण से लोगों को बारिश और तेज धूप आदि के चलते अंतिम संस्कार में आने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा। अंत्येष्टि स्थल की लगभग पांच बीघा भूमि पर निर्माण कार्य होना है। इसमें शवों के दाह-संस्कार के लिए दो टीनशेड चबूतरा,एक शांति स्थल,शव स्नान गृह, एक स्टोर रूम के अलावा बाथरूम व शौचालय का निर्माण होना है। लोगों के बैठने के लिए बेंच भी बनाई जाएंगी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य नरेश चंद्र उपाध्याय उर्फ दीपू,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,ठाकुर दृगपाल सिंह,राजबख्श सिंह,सहदेव सिंह,राज नारायण सिंह,प्रधान प्रतिनिधि मतलूब अहमद,प्रधान प्रदीप यादव, प्रधान राम मनोरथ वर्मा,बीडीसी वीरेंद्र सिंह,राजकुमार यादव, महमूद अंसारी,बीडीसी अकलीम,चौधरी देवी प्रसाद वर्मा,रामदेव वर्मा,राममूरत वर्मा,मोनू तिवारी, बाबा योग राज,के.एन शुक्ल,सूर्यनाथ शुक्ल,सुरेंद्र पांडेय,गया प्रसाद जायसवाल,प्रेम मिश्र,बहादुर तिवारी,प्रकाश पांडेय,मिस्त्री रामलाल वर्मा,ठेकेदार एडवोकेट गौरीशंकर यादव,बाबा योगराज,सुनील सिंह,विनय कनोजिया आदि मौजूद रहे।
#सुल्तानपुर- #प्रदेशमेंचुनाव की #आहतआते ही #सियासीपारागर्म,#बसपाप्रत्याशी #डॉ डीएसमिश्र से हुई #केडीन्यूज़ के #संपादक से हुई #मुलाकात,देखे #वीडियोरिपोर्ट।
अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
#सुल्तानपुर-#प्रदेशमेंचुनाव की #आहतआते ही #सियासीपारागर्म,#बसपाप्रत्याशी #डॉ डीएसमिश्र से हुई #मुलाकात(इंटब्यू)
#सुल्तानपुर-खुले में बंधे है #सैकड़ोंगौवंश,हो रही हैं मौत?,#प्रकरण के मिलते ही #सीडीओअतुलवत्स ने दिए #जांचकेआदेश।
अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
#सुल्तानपुर-खुले में बने #निजीगौशाला में इस ठंड में कई #गौवंशो की हो रही हैं मौत,#सीडीओअतुलवत्स ने दिए #जांचकेआदेश