- Advertisement -

#सुल्तानपुर- #जनपद के #नोडलअधिकारीरिजवी द्वारा #गोवंशआश्रयस्थल, #महिलाअस्पताल का #निरीक्षण के बाद ली #बैठक।

0 226

नोडल अधिकारी द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में बने रैन बसेरा का किया गया निरीक्षण।

नोडल अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल गोराबारिक अमहट का किया गया निरीक्षण।

- Advertisement -

गो आश्रय स्थलों में मवेशियों को न हो किसी भी प्रकार की समस्याएं-नोडल अधिकारी।

नोडल अधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय का किया गया निरीक्षण।

नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

- Advertisement -

  सुलतानपुर 13 जनवरी/ विशेष सचिव, उ0प्र0 शासन पंचायतीराज अनुभाग/नोडल अधिकारी जनपद सुलतानपुर शाहिद मंजर अब्बास रिजवी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय, कोविड-19 टीकाकरण प्रगति, रैन बसेरा, आॅक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया गया तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में समीक्षा बैठक की गयी। नोडल अधिकारी द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में बने रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिस्तर, गद्दा व रजाई आदि व्यवस्थित पाये गये। नोडल अधिकारी द्वारा ड्यूटी रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत थर्मामीटर, सेनेटाइजर आदि का प्रबन्धक किया जाय तथा 02 बेडों के बीच की दूरी को सुनिश्चित किया जाय। ठण्ड से बचाव हेतु अलाव जलाये जाय। 
तत्पश्चात विशेष सचिव, उ0प्र0 शासन पंचायतीराज अनुभाग/नोडल अधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एल-1, एल-2 हास्पिटल, आॅक्सीजन प्लांट, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा स्टाफ, कोविड टीकाकरण की प्रगति, बेडों की स्थिति, वेंटीलेटर, आॅक्सीजन कन्सट्रेटर आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए समस्त तैयारियाॅ सुनिश्चित कर ली जाय। तत्पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल गोराबारिक अमहटक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंशों के खान-पान, हरा चारा, भूषा, ठण्ड से बचाव हेतु उचित व्यवस्था आदि के बारे में जायजा लिया तथा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंशों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये तथा ठण्ड से बचाव हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चत करें।  
इसके तत्पश्चात विशेष सचिव, उ0प्र0 शासन पंचायतीराज अनुभाग/नोडल अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की उपस्थिति में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कोविड-19 के नये वैरिएंट, 15 वर्ष से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों का शत प्रतिशत टीकाकरण, रैन बसेरा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने समीक्षा बैठक में निर्देशित करते हु ए कहा कोविड-19 के नये वैरिएंट को किसी भी दशा में फैलने नहीं देना है। निगरानी समितियों के माध्यम से गाॅव में लोगों के सोशल डिस्टेन्सिंग अपनाने एवं अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों का कोविड-19 टेस्ट अवश्य कराया जाय। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकगण अपने-अपने क्षेत्रों के गाॅवों में एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर टीकाकरण से पूर्व लोगों को व्यापक प्रचार-प्रसार कर टीकाकरण के बारे में अवगत करायें, ताकि शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा/अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

#Sultanpur-#Kdnews पहुंचा आज #धनपतगंज, #टीकरगांव में #वोटरों के बीच हुआ #चर्चितशो #हालक्याहैदिलोकी…देखे #जबरदस्तबहस।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#यूपी2022चुनाव- #सुल्तानपुर, किसकी आने वाली है #सरकार,विधानसभा188 गांव टीकर का देखे शो,हाल क्या है दिलों का..? पर बहस,चर्चित शो सिर्फ Kdnews12 पर

Leave A Reply

Your email address will not be published.