- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#तहसील में #अधिकारियों ने #कर्मचारियों के साथ #कियाश्रमदान

0 168

तहसील में अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ किया श्रमदान

सुल्तानपुर-तहसील बल्दीराय परिसर में साफ-सफाई के उद्देश्य से एसडीएम वन्दना पांडेय की अगुवाई में श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चलाया गया। करीब दो घंटे तक अभियान में शामिल अधिकारी व कर्मचारी परिसर की साफ सफाई करते रहे।बल्दीराय तहसील परिसर में बड़ी मात्रा में घास फूस खड़ी हो गई है। एसडीएम वन्दना पांडेय की नजर गंदगी पर पड़ी तो उनके द्वारा कर्मचारियों से परिसर में पहुंचकर श्रमदान की बात कही गई। सोमवार को एसडीएम की मौजूदगी में तहसील के कर्मचारी परिसर में आ पहुंचे और अधिकारी व कर्मचारियों ने हाथों में फावड़ा लेकर दो घंटे तक श्रमदान कर घास फूस की सफाई करते हुए परिसर को चमका दिया। एसडीएम वंदना पांडेय ने बताया कि अब यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। अधिकारियों ने समस्त कर्मचारियों से अभियान में शामिल होने की बात कही।

- Advertisement -

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#दसवींकीछात्रा से #दुष्कर्म के #केस में #कोर्ट ने #दोषी को 10 #साल की सुनाई #कैद,#दोस्त की #मदद से बनाया था #पीड़िता का #अश्लीलवीडियो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.