- Advertisement -

#सुल्तानपुर-दो #दिग्गज #छात्रसंग़ठन के #नेता ने #एसएफआई को कहा #अलविदा

0 166

दो दिग्गज छात्र संग़ठन के नेता ने एस एफ आई को कहा अलविदा आपको बताते चले अभी कुछ महीने पहले ही सौरभ मिश्रा ने एस एफ आई को अलविदा कहा था और आज प्रदेश उपाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने भी कहा दिया सूत्रों की माने तो दोनों काफी करीब थे एक दूसरे के एसएफआई ने युवा नेता प्रदेश उपाध्यक्ष अखंड प्रातप सिंह संग़ठन से दिया इस्तीफ
सुल्तानपुर लंबे समय तक स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया एसएफआई का साथ देने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष अखंड प्रातप सिंह ने अचानक संगठन को अलविदा कह दिया। बताया जाता है कि पिछले 8 वर्षों से संगठन में रहकर संगठन के प्रति ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया एसएफआई को जिले में एक अहम तक मुकाम पहुंचाया। लेकिन बीते कई दिनों से अखण्ड संगठन को लेकर चल रहे थे नाराज चल रहे थे । जिससे तंग आकर अखण्ड प्रातप सिंह ने एसएफआई को अलविदा कह दिया। तो अभी कुछ दिन पहले ही जिला मंत्री सौरभ मिश्रा का संगठन छोड़ना एसएफआई को बड़ा झटका लगा था ही कि अखण्ड ने भी संग़ठन को छोड़ दिया ।

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा, जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा।

- Advertisement -

आपको बताते चले अखण्ड दो वर्ष तक जिलाध्यक्ष व एक वर्ष जिला सचिव उसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष के बाद में थे मौजूद
अब देखना यह है कि किस संगठन / पार्टी के तरफ रुख करते है अखण्ड प्रातप सिंह ।

#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #विस्तृतरिपोर्ट।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#चुनावविधानसभा2022 ,#हालक्याहैदिलोका #चर्चितशो , #विधानसभा189,#इरुलगांव में #मुस्लिमबस्ती में #महिलाओं व #पुरुषों ने रखी राय,#हालक्याहैदिलोका #चर्चितशो।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#हालक्याहैदिलोका #चर्चितशो , #विधानसभा189,#इरुलगांव में #मुस्लिमबस्ती में #महिलाओं व #पुरुषों ने रखी राय,

Leave A Reply

Your email address will not be published.