- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की #देखेरिपोर्ट।

0 143

प्रेस-नोट संख्या-009
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-11.01.2022

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना अखण्डनगर
थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 343/2021 धारा 504/506/380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त मनीराज पुत्र सुरेश निषाद निवासी ऊसरिया अलीपुर कापा थाना अखण्डनगर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

बरामदशुदा माल का विवरण
08 अदद सीमेंट चादर
01 अदद पर्श जिसमें आधार कार्ड
वोटर आई.डी, पैन कार्ड

थाना-चांदा
थाना चांदा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 09/22 व 10/22 धारा 60 आ0अधि0 से सम्बन्धित अनिल पुत्र राम निवासी इसीपुर व राजू पुत्र मनु निवासी इसीपुर थाना चांदा सुल्तानपुर को 10-10 ली0 कुल 20 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना को0 देहात
थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 17/2022 धारा 147/323/427/504/308 भादवि0 से सम्बन्धित अभि0 मोहसिन पुत्र वसीर नि0 हनुमानगंज थाना को0 देहात सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया है ।

थाना को0देहात
थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व तलाश वाँछित अभियुक्त राजू पुत्र सब्बीर नि0 ग्राम जूड़ापट्टी थाना को0देहात जनपद- सुलतानपुर को 500 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 19/2022 धारा 8/20 NDPS Act.पंजीकृत किया गया।

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में अभियुक्त मोईन खान पुत्र शनाउल्ला खान नि0 बनकेपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को महेशरगंज पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद तमन्चा देशी 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 07/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

- Advertisement -

थाना दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त अजहर हुसैन पुत्र सदरुल ओला निवासी साई की तकिया कस्बा दोस्तपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुडवार से 02, थाना धनपतगंज से 01, थाना कूरेभार से 03, थाना चाँदा से 04, थाना गोसाइगंज से 01, थाना धम्मौर से 08 कुल 19 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।


#यूपी2022चुनाव- किसकी आने वाली है #सरकार, क्या #होगामाहौल, देखे #चायकीचुस्की के दौरान हुई मुद्दों पर बहस,सिर्फ Kdnews12 पर


[ आज दिनांक 11.01.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव-2022 को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के क्रम में थाना कादीपुर क्षेत्रान्तर्गत 1. प्राथमिक विद्यालय जलालपुर वि0क्षेत्र कादीपुर का निरीक्षण कर चुनाव में अर्द्ध सैनिक बल/गैर जनपदीय पुलिस बल के ठहरने हेतु की गई व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सुधार हेतु संबंधित को आवश्यक को दिशा-निर्देश दिये गये।
 द्वारा जलालपुर गांव में भ्रमण कर लोगों से आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान/स्थानीय लोगों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया गया। अराजकतत्व द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने व किसी मतदाता को प्रलोभन देने के उद्देश्य से कोई सामग्री ले जा रहा हो तो उसकी सूचना कन्ट्रोल रुम को दें जिससे उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाए ।
 समस्त ग्रामवासियों को विस्तार पूर्वक C-VIGIL एप्पलीकेशन के बारे में बताया गया। विदित हो कि C-VIGIL एप्पलीकेशन के माध्यम से आम नागरिक भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकेंगे। शिकायत का निराकरण 100 मिनट में अंदर किया जाएगा। इस एप्प पर कोई भी व्यक्ति गोपनीय तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने वाली गतिविधियों, आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना फोटो एवं वीडियो के साथ बिना अपनी पहचान उजागर किए भेज सकेगें।
 समस्त ग्रामवासियों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी कर कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र के तहत मास्क का उपयोग, एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाकर रखने, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने का संकल्प लें तथा सभी से अपील की गई कि कोरोना का दोनों टीका सभी अवश्य लगवाए, सावधानी ही बचाव का सशक्त माध्यम बनेगा
 द्वारा थाना कादीपुर का औचक निरीक्षण कर चुनाव के मद्देनजर कार्यालय में चुनाव रजिस्टर, शस्त्र जमा रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, IGRS,महिला हेल्प डेस्क आदि रजिस्टर का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक कादीपुर को आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों, आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 से बचाव संबंधी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन एवं निष्पक्ष चुनाव कराने व वल्नरेबुल मतदान केन्द्रो का चिन्हांकन, समस्त मतदान केन्द्रों का भ्रमण तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, अवैध कच्ची शराब पर पाबंदी लगाने हेतु C-VIGIL ऐप के संबंध में दिशा निर्देश, पाबन्दी की कार्यवाही, गुण्डा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि पर सतर्क दृष्टि तथा अभियान चलाकर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा संदिग्ध व्यक्ति वस्तु दो पहिया, चार पहिया वाहनों व मोटरसाइकिल पर नये उम्र के लड़कों के चेकिंग संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस
[ आज दिनांक 11.01.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव-2022 को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के क्रम में थाना को0नगर क्षेत्रान्तर्गत पांचोपीरन और अन्य मुख्य मार्गों पर मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों में उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर मय भारी पुलिस और अर्ध्द सैनिक बलों द्वारा पैदल गश्त करते हुए लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया व पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा तथा आदर्श आचार संहिता के आदेशों का पालन करने के लिए बताया गया।
 समस्त जनमानस को विस्तार पूर्वक C-VIGIL एप्पलीकेशन के बारे में बताया गया व C-VIGIL एप्पलीकेशन के माध्यम से आम नागरिक भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकेंगे। शिकायत का निराकरण 100 मिनट में अंदर किया जाएगा। इस एप्प पर कोई भी व्यक्ति गोपनीय तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने वाली गतिविधियों, आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना फोटो एवं वीडियो के साथ बिना अपनी पहचान उजागर किए भेज सकेगें।
 समस्त ग्रामवासियों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी कर कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र के तहत मास्क का उपयोग, एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाकर रखने, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने का संकल्प लें तथा सभी से अपील की गई कि कोरोना का दोनों टीका सभी अवश्य लगवाए, सावधानी ही बचाव का सशक्त माध्यम बनेगा

*मीडिया सेल*

सुलतानपुर पुलिस

#सुल्तानपुर-#डीएम #सीडीओ द्वारा #कोविडकमाण्डसेन्टर, #मतदानप्रशिक्षण के साथ #धानक्रयकेंद्र का किया गया #निरीक्षण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.